दिनांक-20 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1592
नाट्क के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी दी गई
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत लाईट एण्ड साउंड एलईडी वाहन के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज प्रखंड रामगढ़, पंचायत सुसनिया, गांव सुसनिया में प्रचार प्रसार किया गया। उपस्थित ग्रामीणों के बीच नाटक प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) की एक प्रमुख योजना है। कौशाल प्रमाण पत्र योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा भारतीय युवाओं को उद्योग अनुकूल कौशल प्रशिक्षण के लिए सक्षम बनाना है, जिससे उन्हें बेहतर जीविका प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, तो आज ही भारत सरकार द्वारा अधिकृत नजदीकी प्रधान मंत्री कौशल विकास केन्द्र में सम्पर्क करें, योजना के अंतर्गत, पूर्व शिक्षण को मान्यता (RPL) देने के रुप में पूर्व शिक्षण के अनुभव या कौशल को निर्धारित और प्रमाणित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment