Saturday 21 September 2019

दिनांक-21 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1600

जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास को स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान स्थानीय महिला सरोजनी हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री से कहा कि सर काम हो रहा है ... कई योजना का लाभ भी हमें मिल रहा है...पर अब भी कई समस्याएं हैं। पानी की थोड़ी समस्या अब भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की राशि से सौर ऊर्जा आधारित पेयजलापूर्ति योजना के माध्यम से पेयजल की समस्या दूर होगी ।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि 20 अक्टूबर तक पेयजल की समस्या को दूर करें। गाँव गाँव मे उक्त योजना के माध्यम से पेयजल की समस्या को दूर किया जाय।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने आवास से संबंधित समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि इस बुधवार को गांव में कैम्प लगाया जाय और हर योग्य लाभुक को आवास स्वीकृत की जाय।कोई भी बेघर नहीं रहे यह सरकार की सोच है।

No comments:

Post a Comment