दिनांक-20 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1595
देश भर में चल रहे पोषण अभियान के तहत +2 ज़िला उच्च विद्यालय में क्विज औऱ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दुमका ज़िला के सरकारी विद्यालयों से कुल 100 छात्र एवं छात्राओ ने भाग लिया। इस अवसर पर भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान पाने वाले को रांची में 29 सितंबर को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, पेय जल स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं सूचना जन सम्पर्क विभाग को जोड़ा गया है, ताकि सभी स्तर पर लोगो की भागीदारी सुनिश्चित हो एवं जिला के सुदूर इलाकों के लोग भी पोषण अभियान से जुड़ कर इसके महत्व को समझ सके। ज़िला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी द्वारा इस प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को हरी साग सब्ज़ी खाने एवं फ़ास्ट फ़ूड, कोल्ड ड्रिंक का कम से कम सेवन करने का सुझाव दिया गया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन, पोषण अभियान के सुधाकर केशरी एवं महिला पर्यवेक्षिका नीलम मिंज द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment