Saturday, 28 September 2019

दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1657

पोषण माह के उपलक्ष्य में काठीकुंड प्रखंड में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तौर-तरीकों बारे में व्यापक जानकारी दी गई।ज्ञात हो कि पोषण माह के अंतर्गत दुमका जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रति दिन हरी सब्जियों को खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही अपने भोजन में पोषण युक्त सामग्री शामिल करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।लोगों के बीच कुपोषण से बचने के लिए क्या खाएं इससे संबंधित पेम्पलेट का भी भी वितरण किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा जॉयस बेसरा,प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment