Monday, 23 September 2019


दिनांक-23 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1622

माननीय प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा करने के लिए सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही...
2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का माननीय प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा करने के लिए सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता मिलकर इस राज्य को खुशहाल बनाने का कार्य करेंगे।

अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह से विकास के कार्य किए जाएंगे जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए भईयों,माताओं,बहनों को मैं तहे दिल से धन्यवाद देती हूं।

इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी,दुमका के सांसद सुनील सोरेन,संथाल परगना के आयुक्त श्री विमल,उपायुक्त राजेश्वरी बी,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment