Monday, 30 September 2019

दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1689

14 वें वित्त आयोग की राशि से दुमका जिले के पंचायतों में पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।ग्रामीण विकास कार्यों की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए उपायुक्त द्वारा लगातार निदेश दिया जा रहा है।
इसी क्रम में मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र भ्रमण कर पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया है।निर्माण के दौरान लगातार मोनिटरिंग की जा रही है।बचे सभी पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण कार्य को ससमय पूरा कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment