Sunday, 29 September 2019

दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1674

बस डकैती काण्ड का मुख्य अभियुक्त रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन गिरफ्तार...

दिनांक-27.08.19 की रात्री 10.30 बजे भागलपुर से कलकत्ता जा रही पगला बाबा “कृष्णा रजत” बस नं0- BR51-0341 में मसानजोर ओ.पी. क्षेत्र के बागनल मोड़ के समीप अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा बस में यात्रियों, बस चालक के साथ मारपीट कर 251,000/-(दो लाख इक्कावन हजार) रुपया एवं 10 मोबाईल फोन लुटपाट किया गया था ।

No comments:

Post a Comment