Friday 27 September 2019

दिनांक-26 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1644

उपायुक्त कार्यालय में राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में आत्मा की बैठक की गई। इस बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में किए गए कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्त ने कृषि पदाधिकारी से किसानों से संबंधित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।उन्होंने कृषि मानधन योजना एवं कृषि आशीर्वाद योजना से किसानों को मिल रहे लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कृषि आशीर्वाद योजना से अभी तक अधिक से अधिक किसानों को लाभ प्राप्त हो चुका है लेकिन कृषि मानधन योजना का लाभ अधिक किसानों तक नहीं पहुंच सका है।इस दिशा में कार्य किये जायें।उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द वैसे किसानों के पंजीकरण का कार्य किया जाए जिन्हें उक्त योजना का लाभ नही मिला है। प्रत्येक किसानों को सरकार की ओर से कृषि आशीर्वाद योजना के तहत क़िस्त मिलना है उस पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को बुकलेट तैयार करने को कहा जिसमें किसानों से संबंधित योजनाओं की जानकारी मिल सके।उन्होंने दुमका जिले में जितने भी एमएसपी सेंटर है उनका एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा। सरकार द्वारा दी जाने वाली बीज किसानों के बीच अधिक से अधिक वितरित की जाय। उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसानों को खेती के बारे में सही जानकारी मिले इसके लिए एग्रीकल्चर वैज्ञानिक बुलाकर अधिक से अधिक किसानों को विस्तृत प्रशिक्षण दी जाय।इस बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment