Saturday, 28 September 2019

दिनांक-27 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1656

पथरा आजीविका महिला संकुल संगठन का उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे आंध्रप्रदेश से आई हुवी S. Crp टीम के द्वारा 7दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण देकर पथरा आजीविका महिला संकुल संगठन का निर्माण किया गया जिसमे चार पंचायत के पथरा, गोविंदपुर, कुमिरदहा एवं सुखजोरा पंचायत के 130सखी मंडल एवं 11ग्राम संगठन के दीदी लोग जुडी इस संगठन के अध्यक्ष शांति हांसदा, सचिव नीलमा, कोषाध्यक्ष ललिता एवं 17 कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुने गये
इस कार्यक्रम मे जिला से DPM आसयानी मार्कि, मुख्य मंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के जिला समन्यवक मानस दाता, PRD के जिला संजोजक चन्दन जी JRGV के शाखा प्रबंधक
प्रखंड पंचायती पदाधिकारी विश्वनाथ जी, मुखिया पथरा पंचायत विश्वनाथ माल पहाड़िया एवं अमित कुमार ठाकुर BPM, संतोष BAP, राकेश CC, पुतुल PRP एवं सखी मंडल के लगभग 700 दीदी उपस्थित हुवे इस मंच का संचालन अनिमेष मंडल ने किया

No comments:

Post a Comment