Thursday 26 September 2019

दिनांक-25 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1640

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अंतर्गत न्यास परिषद समिति की बैठक की गई। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा दुमका जिले के खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास एवं संरक्षण हेतु कार्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्र के प्रखंड में जितने भी आंगनबाड़ी है उन्हें चिन्हित कर उनमे जरूरत के हिसाब से डीप बोरिंग चापानल दिया जाय। शिकारीपाड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र में ब्लड कलेक्शन सेंटर एवं मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध कराई जाय ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने शिकारीपाड़ा के प्राइमरी हेल्थ सेंटर को आधुनिक प्राइमरी हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने को निदेश दिया।उन्होंने कहा कि सभी जरूरी व्यवस्था प्राइमरी हेल्थ सेंटर में रहे इसे सुनिश्चित किया जाय।




No comments:

Post a Comment