Tuesday, 24 September 2019

दिनांक-24 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1625

समाहरणालय सभागार, दुमका में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलास्तर पर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है।
कार्मिक कोषांग, इ वी एम कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, प्रपत्र/समाग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग/विधि व्यवस्था कोषांग, मत पत्र एवं विखण्डीकरण कोषांग, मतदता सूची विखण्डीकरण कोषांग, मीडिया कोषांग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोषांग/कम्युटराईजेशन कोषांग, स्वीप कार्यक्रम कोषांग, हेल्प लाईन एवं जन शिकायत कोषांग, लोजिस्टिक कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, लेखा जाँच एवं व्यय विवरणी कोषांग जिला के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ गठित किए गए है। जिलास्तर के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह कोषांग कार्य करेगा। इन सभी कोषांग द्वारा अपने निर्धारित दायित्वों की पूर्ति करने की दिशा में कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया गया है। कार्मिक कोषांग कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति, मैन पावर आदि का कार्य करेंगे। इ
ईवीएम कोषांग, इवीएमकी जाँच एवं मरम्मति आदि  कार्य करेंगे। वाहन कोषांग चुनाव के दौरान सभी प्रकार के वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। प्रशिक्षण कोषांग सभी कोटि के पदाधिकारी/कर्मचारी/सुरक्षा कर्मी को मतदान कार्य इवीएम/वीवी पैट से संबंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। प्रपत्र/समाग्री कोषांग समाग्रीयों की आवश्यकता की पूर्ति आदि का कार्य करेंगे। आदर्श आचार संहिता कोषांग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदर्ष आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने कार्य आदि करेंगे। मत पत्र एवं विखण्डीकरण कोषांग राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त सभी कार्यो का ससमय संपादन करने का कार्य आदि करेंगे।इस दौरान और भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।




No comments:

Post a Comment