Wednesday 25 September 2019

दिनांक-25 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1635

झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों के लिए आकर्षक योजनाएं..

दुमका के सदर प्रखंड में श्रम नियोजन एवं परीक्षण विभाग, दुमका द्वारा श्रमशक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूरों के निबंधन हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर 2019 से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2019 तक विशेष श्रमशक्ति अभियान चलाए जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है । इस अवधि में प्रत्येक प्रखंड एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए निबंधन कराना आवश्यक है। यदि अब तक श्रमिक भाई-बहन ने निबंधन नहीं कराया है, तो अपने जिला या प्रखंड के श्रम कार्यालय में उपलब्ध फॉर्म भर कर अपना निबंधन जरूर करा लें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर पंचायत के प्रत्येक गांव में शिविर लगाया जाए। उन्होंने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा की योजना का लाभ उठाना हर श्रमिक का अधिकार है। उन्होंने श्रमिकों को बताया कि इस योजना के अंतर्गत कई सारे योजनाओं का लाभ मिलेगा।

सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए आकर्षक योजनाएं हैं। मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को 5,000 रु.से लेकर 50,000 रु तक के वार्षिक छात्रवृत्ति का लाभ होगा। मातृत्व प्रसव सुविधा योजना के तहत प्रथम को दो प्रस्तुतियों के लिए 15000 रु का भुगतान का प्रावधान है। चिकित्सा सहायता योजना के तहत 5 से अधिक कार्य दिवसों तक अस्पताल में भर्ती रहने पर अधिकतम 40 कार्य दिवस हेतु अकुशल श्रेणी को देय न्यूनतम मजदूरी का भुगतान मिलेगा। चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत लाभुकों को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर ढाई लाख रुपए तक चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति है। निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजनान्तर्गत सेफ्टी किट क्रय हेतु 1000 रु राशि भुगतान का प्रावधान है। श्रमिक औजार सहायता योजना के अंतर्गत सभी ट्रेड के औजार किट क्रय हेतु 2500 रु. राशि भुगतान का प्रावधान है। साइकिल सहायता योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग की महिला लाभुकों तथा पुरुष लाभुकों को साइकिल क्रय हेतु 3500 रु. राशि भुगतान का प्रावधान है। विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 5 वर्षों तक लगातार सदस्य रहने पर दो संतानों के विवाह एवं महिला सदस्य के विवाह हेतु ₹30000 राशि के सहायता का प्रावधान है। झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजनान्तर्गत एक लाख/दो लाख/तीन लाख/पांच लाख के भुगतान का प्रावधान है। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 59 वर्ष के लाभुक का एलआईसी के माध्यम से अच्छादन का प्रावधान है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 18 से 50 वर्ष के लाभुक का एलआईसी के माध्यम से अच्छादन का प्रावधान है। अंत्येष्टि सहायता योजना में लाभुक की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार हेतु आश्रित को 10000 रु.राशि का भुगतान किया जाएगा। पेंशन योजना के तहत 3 वर्षों तक लगातार अंशदान करने एवं 60 वर्षों की आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम 1000 रु राशि प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलेगा। पारिवारिक पेंशन योजना के तहत पेंशनभोगी की मृत्यु होने पर उनके पति/पत्नी को पेंशन का 50 परसेंट या अधिकतम ₹500 प्रतिमाह पेंशन का भुगतान मिलेगा। अनाथ पेंशन योजना के तहत लाभुक के मृत्यु होने पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मध्य पारिवारिक पेंशन के दर से देय राशि समान रूप से वितरित होगा।

समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जो इतनी सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है, इसका हर एक श्रमिक को लाभ मिलना चाहिए। श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह को निर्देश देते हुए डॉ लुइस मरांडी ने कहा की इस योजना का लाभ हर एक श्रमिक को प्राप्त होना चाहिए। इसके लिए श्रमिकों को जागरूक अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करके हर एक पंचायत में शिविर लगाया जाए।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।








No comments:

Post a Comment