Sunday 29 September 2019

दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1678

जनसंवाद कार्यक्रम से ग्रामीणों को सरकार की हर एक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो रही है। सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि गरीब लोगों तक इस कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जाए। दुमका जिले में जनसंवाद की एक टीम कार्यदिवस में दो पंचायतों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराती है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेते हैं।जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जाता है कि वर्तमान में जनसंवाद केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का सबसे बेहतर माध्यम है। बीते कुछ वर्षों में सरकार की योजनाओं का राज्य भर में कई लोग लाभ उठा चुके हैं। सरकार की कोशिश है कि उनकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए इसका सबसे बेहतर विकल्प जनसंवाद कार्यक्रम है।
कोई भी नागरिक 181 संपर्क कर अपनी अहर्ता के तहत सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया गया है। इसके तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे।

झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

जनसंवाद के माध्यम से लोगो को बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जाती है। खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को बताया जाता है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों को स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है। अब लाभार्थी को किसी भी बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

ग्रामीणों को बताया जाता है कि वक्त के साथ दिव्यांगों की ताकत बढ़ी है, उनका हौसला बढ़ा है। दिव्यांगता का रोना रोने की बजाएं दिव्यांग ताकत बना रहे हैं। उनका आत्मविश्वास इस कदर बढ़ा है कि वह हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिशन इंद्रधनुष, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना आयुष्मान भारत योजना, 108 एंबुलेंस सेवा एवं जेएसएलपीएस के जरिए सखी मंडल के गठन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाता है।

No comments:

Post a Comment