Friday 13 September 2019

दिनांक-11 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1482

समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त ने की बैठक...

बांस कारीगर मेला के सफल आयोजन के लिए दिया कई निदेश...
दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 18 एवं 19 को आयोजित होने वाली बांस कारीगर मेला के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा बांस कारीगर मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है जिसमें देश विदेश से लोग आएंगे। उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को समय रहते सारे काम पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा दुमका में बांस कारीगर मेला आयोजित की जा रही है क्योंकि यहाँ बांस की खेती बहुत अधिक होती है। 
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा बांस कारीगर में आने वाले अतिथियों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 5000 अतिथि इस मेला में भाग लेंगे। प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोग भी इस मेले में मौजूद रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस मेले की भव्यता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें। पूरे शहर की लाइटिंग की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था एवं सड़क की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाय।उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि मेला में भाग लेने आए अतिथियों की वाहन के लिए पार्किंग की सुविधा बेहतर रूप से कर ली जाय। उन्होंने कहा की पूरे शहर में मेला से संबंधित बैनर एवं होर्डिंग जल्द से जल्द लगवा दिया जाए ताकि शहर की सुंदरता और बढ़ जाए एवं लोगों को मेला से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।
इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment