Tuesday 17 September 2019

दिनांक-17 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1540

अनुमंडल पदाधिकारी के निदेश पर दिनांक 18.09.2019 से 19.09.2019 तक आयोजित बाँस कारीगर मेला हेतु संथाल परगना के सभी जिलों से आने वाले वाहनों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश...

1. जामताड़ा-दुमका रोड (एम.डी.आर.193) से आने वाले जामताड़ा जिला के वाहन विजयपूर पूल के पास वाई जंक्शन में बायें गोविन्दपूर-साहेबगंज रोड (दुमका रिंग रोड) में सीधे जाते हुए रामपूर पहुँचेंगे। वहाँ से दुमका की ओर जाने वाली दुमका-रामपूरहाट रोड (एन.एच.114ए.) में दायीं ओर सीधे जाकर पुलिस लाईन में अपने वाहन पार्क करेंगे।
2. दुमका-देवघर रोड (एन.एच.114ए.) से आने वाले देवघर तथा गोड्डा जिले के वाहन पुसारो अंडर पास के पास बायें गोविन्दपूर-साहेबगंज रोड(दुमका रिंग रोड) में सीधे जाते हुए रामपूर पहुँचेंगे। वहाँ से दुमका की ओर जाने वाली दुमका-रामपूरहाट रोड (एन.एच.114ए.) में दायीं ओर सीधे जाकर पुलिस लाईन में अपने वाहन पार्क करेंगे।
3. दुमका-पाकुड़ रोड (एस.एच. 18) से आनेवाले पाकुड़, साहेबगंज तथा गोड्डा जिले के वाहन फुलो-झानो चौक (श्री अमड़ा) से बायें गोविन्दपूर-साहेबगंज रोड(दुमका रिंग रोड) में सीधे जाते हुए रामपूर मोड़ पहुँचेंगे। वहाँ से दुमका की ओर जाने वाली दुमका-रामपूरहाट रोड (एन.एच.114ए.) में दायीं ओर सीधे जाकर पुलिस लाईन में अपने वाहन पार्क करेंगे।
4. दुमका-रामपूरहाट रोड (एन.एच.114ए.) से आनेवाले वाहन सीधे पुलिस लाईन में अपने वाहन पार्क करेंगे।
5. चार-पहिया वाहन, पुलिस लाईन से डी.सी. चौक जाने वाले रास्ते में मैहर गार्डेन के सामने पार्क करेंगे।
6. दो पहिया वाहन , पुलिस लाईन से डी.सी. चौक जाने वाले रास्ते में मैहर गार्डेन के बगल से आउटडोर स्टेडियम जाने वाले रास्ते के बायीं ओर खाली स्थान पर पार्क करेंगे।

No comments:

Post a Comment