Monday 2 September 2019

दिनांक-2 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1422

जिला परिवहन कार्यालय, दुमका 
उपायुक्त, दुमका तथा पुलिस अधीक्षक, दुमका के निदेशानुसार मोटरयान अधिनियम 2019 के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में मुफसिल थाना, दुमका में बाइक चालकों की सघन जाँच की गयी। जाँच में बिना हेलमेट, ट्रिपल राईडिंग, बिना लाइसेंस, बिना इनश्योरेंस आदि हेतु नये दर से जुर्माना वसूल किया गया। सभी चालकों की काउनसेलिंग भी की गयी। उन्हें मोटरयान अधिनियम 2019 में संशोधित प्रावधानों तथा जुर्माने की राशि के बारे मे भी बताया गया। साथ ही लोगों को लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया तथा इनश्योरेंस कराने के फायदे भी बताये गए। कई चालकों ने जाँच अभियान के दौरान ही हेलमेट खरीद कर ले आये। 
जाँच अभियान में कूल 97 वाहनों की जाँच की गयी। जिसमे कूल 38 दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट तथा अन्य कागजातों के पाया गया। 38 वाहनों में कूल 19 वाहनों से 40,000/- (चालीस हजार रुपये) कैश लेस (ए.टी.एम.) से वसूल किये गए तथा 15 लाइसेंस निलंबित किये गए। शेष 19 वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में ही रखा गया। 
जाँच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विनय मनीष लकड़ा, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्री नवल किशोर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक श्रीमती मटीलडा मिंज, जिला परिवहन कार्यालय के लिपिक श्री नंदकुमार, सड़क सुरक्षा के क्रांति किशोर तथा अभिषेक कुमार उपस्थित थे।


1 comment:

  1. Two-factor authentication is an important part in the Binance account and sometimes because of technical issues, users are unable to operate it and invite trouble. If you’re one of those users who don’t know how to deal with such issues, you can directly contact the team who is there to support you. Dial Binance customer care number which is all the time available for you and you can clear your queries so that Binance platform gets free from all kind of glitches.

    ReplyDelete