Thursday, 5 September 2019

दिनांक-5 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1443

समाहरणालय सभागार में साइबर सिक्युरिटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन...

पर्सनल एवं प्रॉफेशनल जीवन मे भी साइबर सिक्युरिटी के प्रति सजग रहने की जरूरत...

- वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त,दुमका

समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सीडैक के सहयोग से डिपार्टमेंट ऑफ आईटी एंड ई गवर्नेंस झारखंड सरकार द्वारा साइबर सिक्योरिटी से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी की जानकारी हर किसी को रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी इंटरनेट की दुनिया में जी रहे हैं। इसके अगर बहुत सारे फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं। अगर सुविधाएं बढ़ी है तो कई सिक्योरिटी संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न हुई है। हर वह व्यक्ति जो मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है उन्हें विशेष रूप से साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी रखने की जरूरत है। आज के वक्त में हर एक व्यक्ति की सारी जानकारी ऑनलाइन हो चुकी है।
आए दिन हम सभी बैंक के अकाउंट से जुड़ी घटनाओं की खबर देखते सुनते रहते हैं। हमें बस जागरूक होने की जरूरत है । कोई भी निजी एवं गोपनीय जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करें आपकी एक छोटी से गलती से कई गलत काम किये जा सकते हैं।पर्सनल एवं प्रॉफेशनल जीवन मे भी साइबर सिक्युरिटी के प्रति सजग रहने की हम सभी को जरूरत है।
इस दौरान सीडैक के प्रतिनिधि द्वारा पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से साइबर सिक्युरिटी के महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गयी। साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए गए। 
इस कार्यशाला में अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार,डायरेक्टर एनईपी विनय कुमार सिंकू, प्रशिक्षु आईएएस, उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमरदीप हांसदा, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी ,सीडैक के टेक्निकल कोऑर्डिनेटर अंशु सिंह सहित सभी कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment