Friday 13 September 2019

दिनांक-12 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1490

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत दुमका जिले में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया ग्राम सभा के दौरान सभी मुखिया / स्वच्छताग्रही ने ग्रामसभा मे माननीय प्रधानमंत्री के पत्र को पढ़ कर सभी ग्रामीणों को सुनाया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सभी मुखिया एवं सभी स्वच्छताग्रही को पत्र भेज कर सबों को ग्राम / पंचायत को ODF बनाये रखने के लिए बधाई दी।
साथ ही पत्र के माध्यम से सभी मुखिया / स्वच्छताग्रही को कचरा मुक्त करने की दिशा में सहयोग करने को कहा। ठोश कचरा जैसे प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से प्लास्टिक प्रदूषण भी बढ़ गया है जिसके लिए हमे प्लास्टिक का उपयोग कम करने की जरूरत है ।माननीय प्रधानमंत्री पत्र के माध्यम से यह भी कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम दौरान अपने गावँ के एक - एक व्यक्ति को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरों की जानकारी दे एवं 2 अक्टूबर को अपने गाँव को पलास्टिक कचरे से मुक्त बनाने का संकल्प लें।

No comments:

Post a Comment