Monday 16 September 2019

दिनांक-15 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1531


जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल की अध्यक्षता में की गई । जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि डूमरथर विद्यालय लगातार विकास की राह पर अग्रसर है । इस विद्यालय ने जिस प्रकार से कार्य किया है वह दूसरे विद्यालय के लिए उदहारण है।उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की।उन्होंने कहा की इस विद्यालय में सभी के सहयोग से बागवानी,विद्यालय की रंगाई पुताई, साफ-सफाई , खेलकूद , पुस्तकालय, विज्ञान कक्षा,आनंददाई कक्षा, नवाचार एवं शैक्षणिक वातावरण में काफी विकास हुआ है। शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी के लिए जिला से गठित टीम के पदाधिकारी ने भी संगोष्ठी में भाग लिया तथा विद्यालय का निरीक्षण किया । शिक्षा परियोजना के एपीओ श्री सुमंत कुमार , साथी नीति आयोग के सदस्य विवेक कुमार, अतुल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया । इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के एपीओ सुमंत कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित डुमरथर विद्यालय रहने के बावजूद इस क्षेत्र के लोग और विद्यालय ने जो काम किया है वह अतुलनीय है ।उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि यदि बच्चे शिक्षित होंगे तो बच्चों से अभिभावक बहुत कुछ सीख सकते हैं ।बच्चे विद्यालय आकर जल संरक्षण, साफ-सफाई ,अनुशासन एवं पढ़ाई सीखते हैं ।पढ़ लिख कर शिक्षित होकर किसान उन्नत खेती भी कर सकता है । जीवन जीने की कला ,गुरुजनों का सम्मान ,अभिभावकों का सम्मान विद्यालय आकर ही बच्चे सीखते हैं। इस मौके पर नीति आयोग के अतुल ने कहा कि इस विद्यालय में अभिभावकों की उपस्थिति देखकर वे काफी गदगद हैं साथ ही इस विद्यालय ने जो काम किया है यह आप लोग के सहयोग से ही हो पाया है अतः अभिभावकों का सहयोग विद्यालय में आवश्यक है । नीति आयोग के विवेक जी ने कहा कि विद्यालय में ज्ञान सेतु कार्यक्रम के साथ-साथ कई तरह का कार्यक्रम चल रहा है यह सरकार की योजना है कि प्रत्येक विद्यालय में आज राज्य में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है डूमर थर विद्यालय में इस तरह का आयोजन पूर्व से ही होते आया है काफी सराहनीय कदम है विद्यालय ने जिस प्रकार से सभी क्षेत्र में कार्य किया है वह विद्यालय आकर देखने से पता चलता है यह अनुकरणीय है विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर सपन कुमार ने कहा कि अभिभावकों ग्रामीणों और सभी के सहयोग के बिना किसी भी काम को सफलतापूर्वक नहीं किया जा सकता है आज विद्यालय ने जिस मुकाम को प्राप्त किया है या निश्चित तौर पर सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया है डूमरथर के ग्रामीणों ने विद्यालय के विकास में काफी सहयोग किया है जिसका परिणाम है कि आज की तारीख में यह विद्यालय जिले में किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविलास मुर्मू ने संथाली भाषा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे यदि नियमित रूप से विद्यालय आएंगे तो निश्चित तौर पर कुछ ना कुछ सीख कर जाएंगे और आज जो भी पद पर लोग पहुंचे हैं वह बिना पढ़ाई का संभव नहीं हुआ है इसलिए बच्चों को नियमित भेजने का उन्होंने आह्वान किया । जिला से आए टीमें के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय के वर्ग कक्ष शौचालय ,विज्ञान कक्षा पुस्तकालय, आनंददाई कक्षा, प्रधानाध्यापक कक्ष, पाकशाला देखा तथा मध्यान्ह भोजन को भी चखा । स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार का वितरण जिला से आए टीम के सदस्यों और जिला परिषद सदस्य ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया ।इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के एपीओ श्री सुमंत कुमार, जिला परिषद सदस्य श्री जयप्रकाश मंडल, नीति आयोग के अतुल जी, विवेक जी, प्रधानाध्यापक डॉक्टर सपन कुमार, शिक्षक अजय कुमार मंडल, अनुज कुमार मंडल, विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष रामविलास मुर्मू, सियाचंद कापरी, उपाध्यक्ष पेपा देवी ,पलटन हसदा, पवन लाल मुरमू, सोनेलाल हेंब्रम, शिवनाथ कापरी ,निरंजन भंडारी, आजाद मंडल आदि मौजूद थे


No comments:

Post a Comment