Friday 13 September 2019

दिनांक-13 सिंतबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1498

सदर प्रखंड दुमका के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र भवन के सभागार में SMAE योजना अंतर्गत खरीफ फसल प्रबंधन एवं सब्जी उत्पादन का दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामजीवन तूरी, बीटीएम सुशील टूडू,एटीएम गणेश सोरेन,डायमंड राज कुणाल मंडल ने 20 किसानों को फसल प्रबंधन एवं सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने कृषि से जुड़े संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने किसानों से कहा कि राज्य सरकार किसानों के आय को दोगुनी करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। एक फसल पर निर्भर नहीं रहें।मौसम आधरित खेती करें।अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करें।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान भाइयों के लिए कई योजनायें भी चलायी जा रही है।आप सभी जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें एवं दूसरों को भी लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में जो भी जानकारियां आपको दी गयी हैं उसे अपने आस पास के लोगों को भी बताएं ताकि वे भी बेहतर उत्पादन कर सकें।

No comments:

Post a Comment