Wednesday, 18 September 2019

दिनांक-18 सितंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1565

बांस कारीगर मेले में हर तरफ झारखंड की झलक नजर आ रही है। साज सजावट से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक झारखंड की परम्परा को आगे बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज को भी पारंपरिक तरीके से सजाया गया है। मेले में बनाये गए अतिथि हॉल में बैठने के लिए बांस के बने सोफा एवं कुर्सियां लगाया गया है। बांस कारीगर मेले में बनाये गए स्वागत गेट में बांस का उपयोग किया गया है। जो मेले की सुंदरता को बढ़ा रहा है। मेला में लगाये गए खाने के स्टाल को बांस से बनाया एवं सजाया गया है। जिसका बम्बू भोजन स्थल नाम रखा गया है।






No comments:

Post a Comment