Saturday, 7 September 2019

दिनांक-07 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1453

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल किया जाता है। गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में कारगर साबित होता है। दुमका में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना तथा आयुष्मान भारत योजना से संबंधित विभिन्न प्रखंडों में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
कई बार स्थानीय लोगों को हिन्दी भाषा समझने में कठनाई होती है जिसे ध्यान में रखते हुए कलादलों के द्वारा उनके ही भाषा में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जाती है ताकि वे आसानी से सरकार के संदेश को समझ सके तथा संदेशवाहक बनकर और भी लोगों को जागरुक करने का कार्य करे।
सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर चयनित कलाकारों के द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज मानिक सेन हेम्ब्रम के द्वारा रानेश्वर प्रखंड पंचायत सालताला गांव सालताला एवं पंचायत रंगलिया के मुर्गाबनी के सुदूर क्षेत्रों में रह रहे लोगों को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरुक किया गया। 



No comments:

Post a Comment