Thursday 19 September 2019

दिनांक-19 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1573

बांस कारीगर मेला के समापन समारोह के अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में उद्योग सचिव के रवि कुमार ने कहा कि 6 लाख परिवार झारखण्ड में बांस पर निर्भर है। उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए यह मेला का आयोजन किया जा रहा है। बांस कारीगरों के बीच टूल किट का वितरण किया जा रहा है।सिर्फ प्रशिक्षण नहीं उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।नए नए तकनीक से इस मेले के माध्यम से बांस कारीगर को अवगत कराया जा रहा है।बांस के फर्नीचर एवं अन्य सामग्री का भी प्रदर्शनी लगया गया है ताकि सुप डलिया के साथ साथ कारीगर इन सबो का भी निर्माण करें और अपने आय में वृद्धि करें।कारीगरों को नए नए टेक्नोलॉजी से अवगत कराया जा रहा है। ई कॉमर्स के माध्यम से इन वस्तुओं को भी बाजार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।ऑनलाइन भी लोग बांस की सामग्री खरीदने में समर्थ होंगे।बांस की खेती से लेकर बांस से निर्मित सामग्रियों के निर्यात तक कि पूरी प्लानिंग की जा रही है।


No comments:

Post a Comment