Monday 28 August 2017

दुमका 28 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 508

 इन्डोर स्टेडियम, दुमका में कृषि विज्ञान केन्द्र दुमका के तत्वावधान में न्यू इंडिया मंथन: संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय सांसद निषिकान्त दुबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में माननीय सांसद के द्वारा उपस्थित पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों के कृषक मित्र आदि को संकल्प से सिद्धि का संकल्प दिलाया गया। 
भारत के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने 2022 तक भारत को न्यू इंडिया बनाने का संकल्प लिया है। जिस तरह 1942 में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संकल्प लिया था ‘‘भारत छोड़ो’’ का और 1947 में वह महान संकल्प सिद्ध हुआ। भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर 9 से 30 अगस्त तक पूरे देश में न्यू इंडिया मंथन: संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ये संकल्प है एक नये भारत का स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, सम्प्रदाय मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत का।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय सांसद निषिकान्त दुबे ने कहा कि 2022 तक कृषि आय दोगुना करने का संकल्प भी है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु फसलों का बीमा, जैविक खेती, उच्च पैदावार के बीज एव रोपण सामग्री अपनाने का, एकीकृत कृषि प्रणाली, मूल्य वर्धन, सुरक्षित भंडारण का, उत्पादन में वृद्धि, इनपुट के प्रभावी उपयोग, उपज के बाद नुसान कम करना, गुणवत्ता में वृद्धि, न्यूनीकृत विपणन मार्जिन, जोखिम में कमी एवं सहायक गतिविधियों का। उन्होंने कहा कि आमदनी दोगुना करने हेतु सबसे महत्वपूर्ण है कि किसानों की खेती के प्रति इच्छा हो। इसके लिए खेती का फायदेमंद होना आवष्यक है। खेती फायदेमंद तभी होगा जब लागत मूल्य कम होगा। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के खेती से संबंधित योजनओं का लाभ कृषक को मिले तभी जिले में लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। 
माननीय सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य का निर्धारण सफलता की पहली कूंजी है। किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो, जैविक खेती का प्रयास करना चाहिये तथा कृषि फसल बीमा योजना के अन्तर्गत दावे का जल्द से जल्द निष्पादन हो। 
सभा को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शषि रंजन ने कहा कि संकल्प की प्राप्ति के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। इसके लिए दुमका जिला में आॅर्गनाईजेषनल स्ट्रक्चर स्थापित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बेहतर कृषि हेतु मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये जा रहे हैं जो अपने अपने क्षेत्र में जाकर कृषकों को प्रषिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि दुमका जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है तथा दावों का निष्पादन अविलम्ब किया जा रहा है। इसी प्रकार हमारा प्रयास है कि सोएल हेल्थ कार्ड में भी हम सौ प्रतिषत लक्ष्य हासिल कर लेंगे। 
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डीआरडी भारत सरकार मान सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक ए के सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान के वी के दुमका डा श्रीकांत सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, परियोजना निदेशक आत्मा दुमका डा दिवेष कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड नवीन चंद्र झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।





Saturday 26 August 2017

दुमका 26 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 507

बेसहारा और असहायों का सहारा बनी है झारखण्ड सरकार...
दुमका के इन्डोर स्टेडियम में सखी मंडल के बहनों के बीच स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोड्डा के देवडांड में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सखी मंडल के बहनों के बीच स्मार्ट फोन वितरित कर इस योजना की शुरूआत की थी। 
इन्डोर स्टेडियम दुमका में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने सखी मंडल के बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड बदल रहा है, झारखण्ड आगे बढ़ रहा है। हमारा समाज और हम सब भी विकास की ओर लगातार अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार के इस महत्पूर्ण योजना धरातल पर आने की खुषी आज सखी मंडल के बहनों के चेहरों पर साफ नजर  आ रहे है। उन्होंने कहा कि समाज और खुद को कैसे आगे बढ़ाया जाता है हमें ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिये। सखी मंडल की खुषी देखकर मैं तहे दिल से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूँ। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्हांेने सखी मंडल को फोकस किया है। झारखण्ड गठन के बाद पहली बार सखी मंडल को सरकार द्वारा लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संगठन के माध्यम से विकास की क्रांती आई है। बेसहारा और असहाय को सरकार ने सहारा दिया है। सखी मंडल द्वारा रोजगार तथा अर्थव्यवस्था सुधारने का काम किया जा रहा है। सरकार के द्वारा महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सखी मंडल के बाद मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड बन रहा है जिसमें भी हमारी दीदी एवं बहने आने वाले दिनों में काम करेंगी। महिलाओं को ससक्त बनाने का कार्य सरकार कर रही है। गांव और षहर के लोगों के बीच की दूरी को मिटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपके कंधे पर कई जिम्मेवारियां दी हैं सरकार की योजना जन जन तक पहुंचाने में अपका योगदान अहम होगा। उन्होने कहा कि स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता है। स्वच्छ झारखण्ड के निर्माण में तथा प्रधान मंत्री के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान दें। अपने घर में षौचालय का प्रयोग करे तथा आस पास के लोगों को षौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें। खुले में षौच मुक्त समाज विकसित समाज बन सकता है। उन्होने कहा कि डिजिटल क्रांती पूरे देष में आ चुकी है आपको भी डिजिटल होना आवष्यक है। सखी मंडल का सर्वांगीण विकास हो रहा है। राज्य के हजारों हजार सखी मंडलों को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। सखी मंडल के लोग हुनर के माध्यम से अपने आपको सषक्त एवं स्वावलम्बी बना रहे हैं। समाज में क्रांती और समाज को आगे बढ़ाने में सखी मंडल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 
सखी मंडल के बहनों को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि सखी मंडल की बहनों को अब आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। ये बहने अब पीछे मूडकर कभी नहीं देखेंगी। विकास की ओर ये महिलायें लगातार अग्रसर हैं पुरूषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए सखी मंडल की महिलायें तैयार है। उन्होंने सभी सखी मंडल के बहनों से यह अपील की कि अपने बच्चों को जरूर षिक्षित करें। 
सम्बोधित करते हुए नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि झारखण्ड की महिला सषक्त हो आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बने यही सरकारी की योजना है। स्मार्ट फोन के जरिये सखी मंडल की महिलायें सरकार तक अपने संवाद को आसानी से पहुंचा सकती है। उन्होने कहा कि गांव और शहर के विसमता को दूर करने के लिए यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। 
सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त षषि रंजन ने कहा कि सखी मंडलों के बीच स्मार्ट फोन का वितरण प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने की पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के जितने भी योजनायें हैं वो आपके सहयोग के बिना पूरा नही हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोने के मदद से कैषलेस विनिमय आप आसानी से कर सकती हैं। 
मुख्य अतिथि द्वारा सखी मंडल के महिलाओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इससे पूर्व सखी मंडल की बहनों ने स्वच्छता की षपथ ली तथा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के बीच अपनी सफलता की कहानी को बताया।  
दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की विधिवत षुरूआत की। कार्यक्रम में विषय प्रवेष डीपीएम पंकज कुमार सिंह द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन राहुल रंजन ने किया। 
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त षषिरंजन, जिला परिसद उपाध्यक्ष असीम मंडल नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो आदि उपस्थित थे।







Thursday 24 August 2017

दुमका 24 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 506

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का जिलास्तरीय पंचायत सम्मेलन (न्यू इंडिया मंथन रू संकल्प से सिद्धि) का षुभारंभ माननीय मंत्री समाज कल्याण डॉ लुईस मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संकल्प समारोह में माननीय मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने दुमका जिला के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि (जिला परिषद सदस्य/पंचायत समिति सदस्य/मुखिया/ग्राम पंचायत सदस्य को संकल्प संकल्प दिया। साथ ही इस अवसर पर डाॅ लुईस मरांडी ने सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि न्यू इंडिया का संकल्प एक क्रांति है। इसे हमें अपने अन्दर उतारना है तथा कर्तव्यों का निर्वहण पूरी ईमानदारी से करना है तभी समाज की कूरितियां समाप्त होगी। सरकार के विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन से ही हम नये झारखण्ड का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं की समस्या पर फोकस किया है जिसका उदाहरण उज्ज्वला गैस योजना, शौचालय निर्माण इत्यादी जो की देष की आधी आबादी से संबंधित है और एक क्रांती का रूप ले चुका है।    
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नये भारत के सपने को साकार करना हमारा फर्ज है। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एक उत्तरदायी प्रशासन और लोगों के बीच जागरूकता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में असली बदलाव केवल सार्वजनिक भागीदारी के जरिए ही लाया जा सकता है।
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका को संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाना है। विकास के कार्यों को वंचित समुह तक ले जाना है। जिसके लिए सभी जन प्रतिनिधि पर ये जिम्मेदारी बनती है कि सभी योजनाओं को पारदर्षिता से बिना अनियमितता के विष्वसनियता एवं ईमानदारी से लागु करें। इसके अतिरिक्त जन जागरूकता आम लोगों तक पहुंचाने की आवष्यकता है।
उन्होंने कहा कि षिक्षा के मामले में दुमका जिले को जीरो डाॅप आउट घोषित करना हमारा लक्ष्य है। सभी जनप्रतिनिधि यह सुनिष्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी विद्यालय खुले रहें। षिक्षक षिक्षिकायें एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति तथा षिक्षा की गुणवत्ता पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा की दुमका को विकास की ओर लेजाना है तो षिक्षा सबसे अहम है, इसके बिना विकास अधुरा है।   
 ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत दुमका परिसदन में ”दमकता दुमका-क्ं्र्रसपदह क्नउां” अभियान का शुभारंभ किया है। जिसके तहत दुमका जिला को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है और अगले एक वर्ष में इसे एक आइडियल जिले के रूप में स्थापित करना है। इसके तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजन किये जा रहे है। 
उपायुक्त ने कहा कि विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 10 प्रखण्डों की समीक्षा की जा रही है। विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम प्रखंड स्तर पर चल रहे विकास कार्यों यथा शौचालय निर्माण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब जिला स्तर से प्रखण्डों एवं अंचलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की जायेगी। 
डिजीटल साक्षरता को जन-जन तक पहुँचाने हेतु च्डळक्प्ैभ्।। कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में दुमका जिले में संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के 23817 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है, जो राज्य भर के सभी जिलों में सर्वाधिक है। झारखण्ड के 24 जिलों में दुमका नम्बर 1 पर है।
उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कंप्यूटर या डिजिटल एक्सेस डिवाइस जैसे स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर आदि संचालित करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करती है, ई-मेल भेजने, प्राप्त करने, इंटरनेट ब्राउज करने, सरकारी सेवाएं एक्सेस करने, सूचना के लिए खोज, डिजिटल भुगतान करने के लिए आदि और इसलिए राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित अनुप्रयोगों, विशेष रूप से डिजिटल भुगतान का उपयोग करने में सक्षम बनाते हैं। इस योजना का उद्देश्य डिजिटल डिवाइड को पुल करना है, विशेषकर ग्रामीण आबादी को लक्षित करना, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), महिलाओं और अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों और अल्पसंख्यक हैं। 
उन्होेंने कहा कि दुमका जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दुमका जिला ने निर्धारित लक्ष्य से 1 लाख 30 हजार से कहीं ज्यादा बीमा करवाया है। लक्ष्य की प्राप्ति सामुहिक प्रयास का नतीजा है। इसी प्रकार हरएक योजना को लागु करने में टीम वर्क की आवष्यक है। 
उपायुक्त ने फिर एक बार स्वच्छता अभियान पर बल देते हुए कहा कि दुमका जिला को 2018 तक ओडीएफ करना है जिसके लिए सभी को समुह के रूप में संकल्प लेने की जरूरत है। शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ इसका इस्तेमाल भी करना आवष्यक है। ये एक बहुत बड़ा लक्ष्य है जिसे हम टीम वर्क के जरीये ही चरण बद्ध तरीके से प्राप्त कर सकते है। 
अंत में उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों से आग्रह किया कि आज जो हमने संकल्प लिया उसकी सिद्धि (प्राप्ति) के लिए सामुहिक, सकारात्मक तथा सतत प्रयास की आवष्यकता है।
सम्मेलन को जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने भी सम्बोधित किया। 
सम्मेलन का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप विकास आयुक्त शषि रंजन ने कहा कि आज जो हमलोग संकल्प ले रहे है इसे पांच वर्षाें में अर्थात 2022 में सिद्धि तक ले जाना है।  







Wednesday 23 August 2017

दुमका 23 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 505

विकास के किसी मामले में मलूटी को पीछे नहीं रहने देंगे...
- मुकेष कुमार उपायुक्त, दुमका
मलूटी में 21 अगस्त से 23 अगस्त 2017 तक चलने वाले भादो महोत्सव 2017 का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।  भादो महोत्सव के समापन समारोह में रंगारंग गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति छोटी छोटी बच्चियों द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय भादो महोत्सव के दौरान कई प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने पुरस्कृत किया। 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि बहुत जल्द मलूटी के लोगों को होने वाले परेशानियां दूर होगी। मलूटी विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनायेगा। मलूटी के विकास की पूरी योजना तैयार है। टेराकोटा आर्ट के लिये प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा। मलूटी में नए पार्क बनाये जाएंगे। मलूटी में बाहर से आने वाले पर्यअकों को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित करता है । मलूटी में कैफेटेरिया खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास के किसी मामले में मलूटी को पीछे नही रहेगी। आने वाले समय मे भादो महोत्सव की भव्यता और अधिक बढ़ेगी। दूर दराज से आने वाले पर्यटकों को एक नया माहौल देने की पूरी कोशिश की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही यह संभव है। आने वाले समय इस महोत्सव को देष विदेष के लोग भी जानेंगे। 
प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर ने कहा कि राज्य सरकार के मदद एवं उपायुक्त के प्रयास से मलूटी को बहुत जल्द नयी ऊँचाई पर ले जाया जायेगा। मंच का संचालन जीवानन्द यादव ने किया।
मलूटी में 21 अगस्त से 23 अगस्त 2017 तक चलने वाले भादो महोत्सव 2017 के समापन समारोह में पहुँचे दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राशिद अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी षिकारीपाड़, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य आदि उपस्थित थे।










दुमका 23 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 504

समाहरणालय सभागार दुमका में उपायुक्त मुकेश कुमार ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसका ख्याल रखें। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की सड़क निर्माण में तेजी लाएं। उपायुक्त ने कहा कि कैंप लगाकर पेंशन एप्लीकेशन जेनरेट करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि सुदूर क्षेत्र जैसे बिछिया पहाड़ी ओड़मों में मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच करें। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आमतल्ला में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु विभाग को पत्र भेजा गया है तथा जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही लालगंज पीएचसी के मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उपायुक्त ने कौषल विकास के क्षेत्र में कार्य करने का निदेष संबंधित अधिकारी को दिया। उपायुक्त ने मनरेगा से निर्माण किये गये डोभा को क्रॉस चेक करने का निदेष संबंधित अधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा की फोकस एरिया में विकास कार्यों में तेजी लाएं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गोपीकांदर, काठीकुण्ड में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा जनवरी 2018 तक पेयजल भी सुनिश्चित कर दी जाएगी। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि अधिकारी फोकस एरिया में स्वयं जायें तथा वहां चल रहे विकास कार्यों को देखें। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रुपे कार्ड, केसीसी अटल पेंशन योजना के लाभुक बनाएं तथा फोकस एरिया के लोगों को भी जोड़ें। उपायुक्त ने कहा कि जरमुंडी में ब्लॉक बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गांव को सामुदायिक पट्टा दिया जाएगा तथा वैसे गांव जहां आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है वहां जल्द से जल्द आंगनवाड़ी केंद्र खोला जाएगा।
उपायुक्त ने सभी बैंक अधिकारियों को निदेष दिया कि 1 से 10 तक के सभी सिक्के वैध है अधिकारी कोई भी सिक्का लेने से इनकार ना करें। उपायुक्त ने सभी थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता से यह अपील किया है कि वे 1 से 10 तक को कोई भी सिक्का लेने से इनकार ना करें। सिक्का लेने से इनकार करते हुए पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के अलावा उप विकास आयुक्त शशिरंजन, निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा, समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती एवं विभिन्न विभाग के तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।  


दुमका 23 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 503

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 10 प्रखण्डों की समीक्षा की गई। विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम प्रखंड स्तर पर चल रहे विकास कार्यों यथा शौचालय निर्माण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गई। उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि प्रति सप्ताह विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब जिला स्तर से प्रखण्डों एवं अंचलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की जायेगी। 
विडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जिला स्तर से उप विकास आयुक्त षषि रंजन, प्रषिक्षु आईएएस, निदेषक, डीआरडीए, चन्द्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी, दुमका आदि उपस्थित थे।




दुमका 23 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 502

सूचना भवन सभागार में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के द्वारा ERO NET  की Soft लांचिंग की गई। ईआरओ नेट एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जिससे पूरे देष के सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एक दुसरे से जुड़े रहेंगे। यह पूर्णतः उपयोग हेतु सुरक्षित है तथा निर्वाचन से संबंधित कोई भी पदाधिकारी इसके द्वारा क्लोज माॅनिटरिंग कर सकते हैं। ईआरओ नेट के माध्यम से वोटर अपना आवेदन पूर्णतः आॅन लाईन तथा आॅफलाईन जमा कर सकते हैं। बीएलओ, सुपरवाईजर, एईआरओ, ईआरओ, बीईओ के चेन सिस्टम के माध्यम से प्राप्त आवेदन को निष्पादित किया जायेगा। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अपने विधान सभा क्षेत्र के वोटर को किसी अन्य विधान सभा क्षेत्र में स्थांतरण (प्रपत्र - 8A) के माध्यम से कर सकते हैं। ईआरओ नेट वेब बेस्ड सिस्टम है जिसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से अपने आवेदन के बारे में आॅनलाईन जान सकता है। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि समय बदल रहा है लोगों को भी बदलना होगा। डिजिटल इंडिया के दौर में सभी को डिजिटल होने की जरूरत है। मुष्किलें और परेषानियां हैं लेकिन असंभव नहीं। उन्होंने कहा कि डिजिटाईजेषन से कोई भी कार्य जल्द और पारदर्षी तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईआरओ नेट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है तथा आवेदन के बाद वोटर कार्ड की स्थिति को लगातार आॅनलाईन माध्यम से जान सकता है। आॅन लाईन आवेदन से पारदर्षिता बढ़ेगी तथा सारी प्रक्रिया को आॅनलाईन एक्सेस के माध्यम से जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक से अधिक वोटर कार्ड नहीं रख सकता है। लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास अलग अलग जगहों के वोटर कार्ड हैं। आॅन लाईन हो जाने से डुब्लिकेषन तथा इन सब चीजों पर रोक लगेगी। उपायुक्त ने कहा कि ईआरओ नेट का उद्देष्य इलेक्ट्रोल रोल का प्यूरिफिकेषन करना है। 2019 तक सभी जिलों को आॅप्टिकल फाईवर से जोड़ने की दिषा मंे सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रज्ञा केन्द्र की पहुंच गांव गांव तक हो चुकी है। कोई भी सुदुर गांव में रहने वाला व्यक्ति भी प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से आॅन लाईन आवेदन कर सकता है। ईआरओ नेट के माध्यम से ना सिर्फ आवेदन बल्कि षिकायतों का भी निष्पादन त्वरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आॅनलाईन आ जाने से आॅफ लाईन को तुरंत बंद नहीं किया जायेगा। वैसे जगह जहां इन्टरनेट की सुविधा नहीं है वहां आॅफ लाईन आवेदन आवेदक कर सकते हैं। 
उन्होंने कहा कि हम सभी को मेहनत और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। डिजीटल साक्षरता को जन-जन तक पहुँचाने हेतु PMGDISHA कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में दुमका जिले में संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के 23817 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है, जो राज्य भर के सभी जिलों में सर्वाधिक है। झारखण्ड के 24 जिलों में दुमका नम्बर 1 पर है। कोई भी कार्य टीम के भावना से करें तो सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि जहां चाह है वहां राह है। 
अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाष झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाष झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी दुमका, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दुमका, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर, भू अर्जन पदाधिकारी दुमका एवं राजनितिक दलों के प्रतिनिधि तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।








Tuesday 22 August 2017

दुमका 22 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 501

झारखण्ड के 24 जिलों में दुमका नम्बर 1 पर है....
डिजीटल साक्षरता को जन-जन तक पहुँचाने हेतु PMGDISHA। कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में दुमका जिले में संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के 23817 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है, जो राज्य भर के सभी जिलों में सर्वाधिक है। झारखण्ड के 24 जिलों में दुमका नम्बर 1 पर है। 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने जिले के इस उपलब्धि पर Team Dumka  को बधाई देते हुए सरकार के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पंजीकरण, प्रषिक्षण तथा सर्टिफिकेषन हेतु निदेषित किया। साथ ही जिले के 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के डिजीटली निरक्षर व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वे निकटवर्ती प्रज्ञा केन्द्रों में जाकर PMGDISHA। कार्यक्रम अन्तर्गत पंजीकरण करा सकते हैं तथा डिजीटली साक्षर बन सकते हैं।
यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कंप्यूटर या डिजिटल एक्सेस डिवाइस जैसे स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर आदि) संचालित करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करती है, ई-मेल भेजने, प्राप्त करने, इंटरनेट ब्राउज करने, सरकारी सेवाएं एक्सेस करने, सूचना के लिए खोज, डिजिटल भुगतान करने के लिए आदि और इसलिए राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित अनुप्रयोगों, विशेष रूप से डिजिटल भुगतान का उपयोग करने में सक्षम बनाते हैं। इस योजना का उद्देश्य डिजिटल डिवाइड को पुल करना है, विशेषकर ग्रामीण आबादी को लक्षित करना, जिसमें अनुसूचित जाति (अनुसूचित जाति), अनुसूचित जनजाति (अनुसूचित जनजाति), गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), महिलाओं और अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों और अल्पसंख्यक।


दुमका 22 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 500

किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता...
मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में राज्य के किसानों की समस्या के त्वरित निष्पादन हेतु मुख्यमंत्री किसान सहायता कोषांग का गठन किया गया है। इस कोषांग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के किसानों के द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराया जा सकता है। कोषांग में कार्यरत कर्मी पदाधिकारी के स्तर से संबंधित जिला को समस्याओं शिकायतों के निष्पादन हेतु सूचना प्रेषित करेगी। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री किसान सहायता कोषांग से दुमका जिला को प्राप्त होने वाले किसानों की समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निष्पादन कराने एवं इसकी मॉनिटरिंग करने हेतु देवेश कुमार सिंह परियोजना निदेशक आत्मा को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। किसानों के द्वारा प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित किया जाएगा। साथ ही कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित आवेदक को दिया जाएगा। जिला के सभी कार्यालय प्रधान पदाधिकारी इस कोषांग से प्राप्त होने वाले किसानों की समस्याओं को 2 दिनों के अंदर निष्पादन करेंगे।



Monday 21 August 2017

दुमका 21 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 499

उपायुक्त सभागार में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड के प्रघान सचिव श्री मुखमित सिंह भाटिया की अघ्यक्ष में तेजस्विनी योेजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से परियोजना के उदेष्यों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। 
 बैठक में प्रधान सचिव श्री मुखमित सिहं भाटिया के द्वारा बताया गया कि विभाग के द्वारा विष्व बैक के सहयोग से राज्य के 17 जिलों में किषोरी बालिकाओं एवं युवतियों के सामाजिक आर्थिक सषक्तिकरण हेतु तेजस्विनी योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में दुमका जिलें का सघन अच्छादित के रूप में किया गया है। इसमें लक्षित समुह 14-24 वष आयु वर्ग की किषोरी बालिकाओं एवं युवतियां है। तेजस्विनी योजना का मुल्य उद्ेष्य किषोरी बालिकाओं एवं युवतियों को अनौपचारिेक षिक्षा के माध्यम से माध्यमिक स्तर तक की षिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना एंव बाजार की मांग के अनुरूप कौषल विकास कर उन्हें रोजगार/स्वरोजगार के लिए तैयार करना है। तेजस्विनी योजना के ब्व्व् सह महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेषक श्री राजीव रंजन के द्वारा बतलाया गया कि प्रथम वर्ष के लिए 3 प्रखण्ड जिसमें दुमका सदर, मसलिया, एवं जामा का चयन किया गया है । तेजस्विनी योजना के अतर्गत दो आगनबाडी को मिलाकर एक तेजस्विनी  कल्ब का गठन किया जाएगा एवं आठ तेजस्विनी  कल्ब मिलाकर एक तेजस्विनी  केन्द्र का गठन किया जाएगा. तेजस्विनी केन्द्र एंव तेजस्विनी  कल्ब के माध्यम से स्थनीय स्तर पर किषोरी बालिकाओं एंव युवतियों को एक मंच उपलब्ध करा कर विभिन्न गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत जीवन कौषल षिक्षण, व्यवसाय कौषल, छप्व्ै के माध्यम से माध्यमिक स्तर की षिक्षा, व्यवसायिक कौषल प्रषिक्षण चयनित संसाधनों के माधयम से उपलब्ध कराकर रोजगार/स्वरोजगार से सम्बध कराया जाएगा 
इस मौके पर उपायुक्त, दुमका श्री मुकेष कुमार द्वारा तेजस्विनी योजना के गुणवता पुर्ण क्रियान्वन के सम्बध में सुझाव दिया गया साथ ही अन्य योजनाओं के व्यवहारिेक अनुभव को साझा किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्वेता भारती, ने परियोजना के सार्थक क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिया एंव बताया कि व्यवसायिक कौषल प्रषिक्षण स्थानीय अवसर के अनुरूप होगा। तेजस्विनी राज्य योजना क्रियान्वयन इकाई के पदाधिकारीयों ने भी परियोजना के विभिन्न अवयवों पर प्रकाष डाला।
बैठक में महिला, बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेषक श्री राजीव रंजन, उपायुक्त दुमका श्री मुकेष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्वेता भारती, तेजस्विनी योजना के क्ल्.ब्व्व् श्रीमति अनिता सिन्हा एंव वल्र्ड बैक प्रतिनिधी बेलमति जोनको, तेजस्विनी राज्य योजना क्रियान्वयन इकाई के पदाधिकारी श्रीमति ज्योति वर्मा श्रीमति प्रज्ञा रवि प्रकाष, रोजालीन पटनायक, असलम अली, अनुज केषरी, श्रीमति रष्मि सिंह एंव जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई के राजीव रंजन एंव अमित कुमार, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एंव महिला प्रवेक्षिका एंव विकास भारती के विजय नायक, तुहिन बनर्जी, एंव सौरभ सुमन उपस्थित थे।








दुमका 21 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 498

मलूटी में भादो महोत्सव का भव्य उद्घाटन 
मुख्य अतिथि एवम मंचासीन विशिष्ठ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय भादो महोत्सव-2017 का शुभ उद्घाटन किया गया। 
विधायक नलिन सोरेन ने मलूटी में भादो महोत्सव के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 108 मंदिरों का गांव मलूटी विष्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है। यह गांव पुरातात्तिवक तथा धार्मिक महत्वों का गांव है। मलूटी को जल्द ही टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित किया जायेगा। 
उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह महोत्सव और भी भव्य होगा और बड़ा होगा। टेराकोटा की मंदिरें बहुत ही अलग और आकर्षक है। आने वाले समय मे मलूटी को टूरिस्ट सर्किट के रूप में डेवलप किया जायेगा। मलूटी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है। आने वाले समय मे मलूटी एक बेहतर पर्यटन के रूप में अपनी पहचान रखेगा। आप सभी के सहयोग से ही विकास संभव है।
मलूटी में भादो महोत्सव के दौरान छोटे छोटे बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर महिलाओं के लिए फैशन शो ‘‘नारी और साड़ी’’ का आयोजन किया गया। 
तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में भारी संख्या में लोग 108 मंदिरों का गांव मलूटी को देखने के लिए मलूटी पहुंच रहे हैं। 
मलूटी भादो महोत्सव के उद्घाटन समारोह में विधायक नलिन सोरेन, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राशिद अख्त, जिला परिषद अध्यक्ष जोयेश बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम कुमार मंडल, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित थे।