Saturday, 5 August 2017

दुमका 05 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 461 
उपायुक्त दुमका के समाहरणालय सभागार में उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए उप विकास आयुक्त ने निदेश दिया कि कृषि कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अब मजदूर मिस्त्री की समस्या नहीं है। शौचालय निर्माण में तेजी लायें। 09 से 15 अगस्त तक खुले में शौच से आजादी सप्ताह सघ¬न रूप से मनाया जाय। इसके अंतर्गत नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। स्कूल एवं आंगनबाडी के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता प्रेरक के रूप में गांव एवं पंचायतों में एक स्वच्छता का माहौल बनाया जायेगा साथ ही साथ पंचायत भवन में स्वच्छता से संबंधित फिल्म प्रर्दशन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर पंचायत को खुले से शौच मुक्त बनाने में उनकी अहम भूमिका ली जायेगी। अबतक जो भी स्वच्छता के क्षेत्र में अपने गाॅव पंचायतों को खुले से शौच मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाये है उन्हें चिन्हित कर 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जायेगा। प्रखंड समन्वयक एवं कनीय अभियंता को उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करने का निदेश दिया गया। एक सप्ताह के भीतर स्लीप बैक की सर्वे सूची पूर्ण कर लिया जाय। शौचालय निर्माण में जिन मुखिया द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उनका वित्तीय शक्ति छीन कर उस पंचायत के उपमुखिया को वित्तीय अधिकार दे दिया जायेगा।
बैठक में उपविकास आयुक्त षिषिरंजन के अलावा डीआरडीए डायरेक्टर दिलेष्वर महतो, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी 2 के के वर्मा, जिला समन्नवयक सरस्वती भाई, नदीम, आदि उपस्थित थे।  



No comments:

Post a Comment