Tuesday 1 August 2017

दुमका 01 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 445 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2017 में आज कुल 87839 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया। जिनमें जलार्पण काउण्टर से 12520, निकास द्वार से दर्शनार्थी 75319 रहे। राजकीय श्रावणी मेला वासुकिनाथधाम में आज कुल चढ़ावा राशि 73706 रु0 रहा। जिसमें गोलक से 55980 रु0, अन्य स्रोत से कुल चढ़ावा राशि 17726 रु0 रहा। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 122 ग्राम रहा। 10 ग्राम चांदी का सिक्का 02 अदद 5 ग्राम चांदी का सिक्का 6 अदद बिक्री हुआ।
श्रावणी मेला 2017 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा षिविरों में मेला प्रारंभ होने से लेकर अबतक कुल 77422 श्रद्धालुओं का निःषुल्क चिकित्सा किया जा चुका है। 
01 अगस्त 2017 को कुल 4979 श्रद्धालुओं का निःषुल्क चिकित्सा किया गया। जिनमें मुख्य प्रसासनिक षिविर के 1136, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 110, स्वास्थ्य षिविर (सूचना मंडप) 199, स्वास्थ्य षिविर बस स्टैण्ड 237, वासुकिनाथ रेलवे स्टेषन 163, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथ 98, राजस्व तहसील कचहरी 397, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 57, कांवरिया धर्मषाला सहारा 48, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 83, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कटहराटाड़ 26, स्वास्थ्य षिविर बोगली 40, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 61, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा 48, ओआरएस/इमरजेंसी काउन्टर के 150, चलन्त चिकित्सा वाहन से 88 एवं टेन्ट सीटी एवं वैक्सीन काउंटर से 2038 श्रद्धालु रहे। 


No comments:

Post a Comment