Thursday 3 August 2017

दुमका 03 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 455 
दुमका उपायुक्त मुकेश कुमार ने आज मसानजोर को टूरिस्ट कॉन्पलेक्स के रूप में विकसित करने हेतु भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है। यहां काफी संभावनाएं बन रहे हैं। मसानजोर टूरिस्ट कॉन्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसमें हर आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए तथा इसका निर्माण जल्द से जल्द किया जाये। ताकि इसे लोगों के लिए खोला जा सके और पर्यटक को यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हो। इस टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में 11 एसी कमरे हैं जिसमें से एक कमरा सीएम स्वीट प्रेसिडेंशियल स्वीट होगा। साथ यहां कैफेटेरिया भी होगा। जहां टूरिस्ट आकर बैठेंगे। यहां पर छोटा-मोटा पार्टी या सेलिब्रेशन भी आयोजित कर सकते हैं। इसके साथ ही इस कॉम्प्लेक्स में चिल्ड्रन पार्क बनेगा। एक ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा। ओपन एयर थियेटर को बेहतर ढंग से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जो सर्वश्रेष्ठ मटेरियल हो उसका उपयोग किया जाये। इसका निर्माण इस तरह से किया जाए कि इसकी ओर पर्यटक खुद ब खुद आकर्षित हो। मोटरस्पोर्ट डेवलप करने के लिए एडवेंचर ग्रुप के डायरेक्टर के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यहां पैरासेलिंग की भी संभावनाएं हैं साथ ही यहां सीमा टाइप वोट भी पर्यटकों के लिए डाला जा सकता ताकि पर्यटक पूरा आनंद ले सके वोटिंग की स्थिति जानने के लिए खुद भी उन्होंने वोट पर बैठकर टापू को देखा और अनुदेश दिया की टापू को भी पर्यटक स्थल में विकसित किया जा सकता है वहां छोटे-छोटे हर्ट्स बेंचेज बनाए जहां टूरिस्ट आकर बैठे। इस तरह से लोगों का मनोरंजन भी होगा और पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दुमका आदि मौजूद थे।






No comments:

Post a Comment