Saturday 19 August 2017

दुमका 16 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 490

15 अगस्त 2017 को 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल विजयपुर दुमका के वाहिनी परिसर में 71वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें श्री राकेश कुमार तिवारी द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल विजयपुर दुमका के सभी बल कर्मी उपस्थित थे। 
सर्वप्रथम श्री राकेश कुमार तिवारी, द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर बल के महानिदेशक महोदया, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, पटना, उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, गया एवं कमांडेंट 18वीं वाहिनी की ओर से वाहिनी के सभी बल कर्मियों व उनके परिजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
तदोपरांत द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा इस स्वतंत्रता दिवस के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला गया एवम् देश को आजादी दिलाने वाले सभी वीर सेनानियों को नमन किया गया और उनके द्वारा बताए गए आदर्शों और प्रेरणाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि आज हम राष्ट्र के 71वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहे हैं व आज का दिन राष्ट्रीय पर्व के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है।
तत्पश्चात द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा इस पावन अवसर पर 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के शहीद जवान संजीत कुमार, जो दिनांक 10/10/2015 को नक्सलियों से  साहसपूर्ण लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे, के स्मारक स्थल पर फूल अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
झंडोत्तोलन के उपरांत वाहिनी मुख्यालय में कई प्रकार के खेलकूद जैसे सेक रेस, रस्सा खींचा, ब्लाइंड हिट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी बल कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागी बल कर्मियों को उनके उत्साहवर्धन और आत्म विश्वास को बनाए रखने हेतु श्री सुधीर वर्मा उपमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना और श्री सुजीत कुमार भापुसे कमांडेंट के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार इस पावन पर्व को इस वाहिनी के समस्त कंपनियों में भी श्री सुधीर वर्मा, उपमहानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, पटना, सुजीत कुमार, भापुसे, कमांडेंट एवं वाहिनी के अन्य राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा कंपनी क्षेत्र के स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया जिससे बच्चों व ग्रामीणों के बीच देशभक्ति व भाईचारे की भावना पैदा हो सके। अंत में द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा पुनः स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

No comments:

Post a Comment