दुमका 13 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 483
उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने पुलिस लाईन मैदान दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने अबतक की तैयारियों से संतुष्ट होकर मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को यह निदेष दिया कि जिन्हें जो कार्य सौंपा गया है, वे ससमय अपने कार्यों को पूरा कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी निष्ठा से सौंपे गये कर्तव्यों का निर्वहण करें ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह को अधिक से अधिक भव्य रूप दिया जा सके।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जैप 09 साहेबगंज, एसएसबी, दुमका जिला बल, पाकुड़ जिला बल, गोड्डा जिला बल, साहेबगंज जिला बल, जामताड़ा जिला बल, गृह रक्षक बल दुमका के साथ ही $2 नेषनल स्कूल, $2 जिला स्कूल, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका के एनसीसी एवं जिला मुख्यालय, अनुसुचित जनजाती अवाससीय बालिका उच्च विद्यालय कड़हरबील, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय के स्काउट एवं गाईड के कैडेट्स हिस्सा लेंगे। परेड के फस्ट इन कमान्ड पुलिस उपाधीक्षक जयदीप लकड़ा एवं सेकेन्ड इन कमान्ड सम्पति परिचारी जगेष्वर टोप्पनो रहेंगे।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाष झा, जिला नजारत उप समाहर्ता डाॅ सुदेष कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर एवं अन्य पदाधिकारियों सहित निरीक्षण समिति के सदस्य अमिता रक्षित, मनोज कुमार घोष, राधेष्याम वर्मा, विजय कुमार सोनी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment