दुमका 08 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 469
मसलिया थाना क्षेत्र के एसपी महिला काॅलेज की डीग्री 1 की छात्रा के साथ हुई घटना पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए एक जाँच समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को अपर समार्हता इंदु गुप्ता की अध्यक्षता में एक जाँच समिति का गठन किया गया है। इस जाँच समिति में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज और कल्याण पदाधिकारी, डीएसपी रहेंगे। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि उक्त मामले की प्राथमिकि सोमवार को ही दर्ज की जा चुकी है। पिड़ित छात्रा का बयान ले लिया गया है और आज छात्राओं की गवाही चल रही है। इस तरह के अमानवीय व्यवहार करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़े सभी दोषियांे के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 24 घंटे के अंदर जाँच समिति अपनी प्राथमिक रिपोर्ट समर्पित करेंगे तथा दो दिनों में जाँच समिति अपनी विस्तृत रिपोर्ट देंगे। उपायुक्त ने सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय के कुलपति को भी समिति में विश्व विद्यालय की ओर से एक सदस्य को नामित करने का अनुरोध किया है।
No comments:
Post a Comment