Tuesday 1 August 2017

दुमका 01 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 442 
विष्व स्तनपान सप्ताह 01 अगस्त से 07 अगस्त 2017 के अवसर पर जिला समाज कल्याण कार्यालय, दुमका के द्वारा सभी बाल विकास परियोजनाओं में विष्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रचार -प्रसार द्वारा माताओं को 0- 6 माह के बच्चों को स्तनपान कराने के फायदे जिसमें बच्चों का सम्पूर्ण शारीरिक, मानसिक एवं रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास हो सके इसके तहत् दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने समाहरणालय, दुमका से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विष्व स्तनपान सप्ताह में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रचार-प्रसार, कार्यषाला का आयोजन कर माताओं/गर्भवती माताओं को स्तनपान के संदर्भ मे जागरूक किया जायेगा। मातृ एवं षिषु मृत्यू दर में कमी लाने एवं कुपोषण को दूर करने हेतु इस तरह का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
 इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला समाज कल्याण कार्यालय के तेजस्वनी, के. राजीव रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी, आईएसएसएनआईपी के संतोष कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक, सुधाकर केसरी, यूनिसेफ की श्रीमती मेरी, क्षेत्रीय समन्वयक, वल्र्ड विजन संस्था के सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment