दुमका 05 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 463
जिला समाज कल्याण कार्यालय, दुमका द्वारा विष्व स्तनपान सप्ताह 2017 मनाया गया प्रत्येक वर्ष जिला समाज कल्याण कार्यालय, दुमका के द्वारा 01 अगस्त से 07 तक विष्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, दुमका श्री मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री शषि रंजन, नगर परिषद अध्यक्षा, श्रीमती अमिता रक्षित, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती स्वेता भारती, के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस आवसर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, तेजस्विनी परियोजना के राजीव रंजन, अमित कुमार, प्ैैछप्च् के संतोष कुमार, संुधाकर केषरी, युनिसेफ के मेरी टुडू, वल्र्ड विजन इंण्डिया के मैनेजर सत्यजीत पात्रो एवं टीम, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, पोषण सखी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उपायुक्त, दुमका श्री मुकेष कुमार ने सभा को संबोधित कारते हुए विष्व स्तनपान सप्ताह के महत्व को समझाया जन्म के पहले घंटे के अन्दर बच्चे का स्तनपान सूनिष्चित करें 06 माह तक सिर्फ स्तनपान कराये बच्चे को उपरी दुध, पानी, मधु, घी आदि कुछ भी ना दे। दो साल तक स्तनपान जारी रखते हुए सफ्लीमेंटरी फूड देना है। 30 प्रतिषत नवजात षिषू की जान की सुरक्षा माता के द्वारा 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराकर किया जा सकता है। स्तनपान से दस्त, दमा, कुपोषण, संास संबंधित समस्याओं, ऐलर्जी और त्वचा संबंधित रोगो से बचाव होता है। माँ और बच्चे का भावनात्मक रिष्ता मजबूत होता है। ना केवल ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी जागरूकता की आवष्यकता है। स्तनपान सप्ताह के दौरान माताओं को काउंसेलिंग एवं प्रषिक्षण का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसे जारी रखा जाय।
अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका के द्वारा ‘‘माँ का दुध सर्वोतम आहार है’’ के बारे में बतलाते हुए पोषण सखी, सेविका एवं माताओं की भूमिका को रेखांकित किया गया।
नगर परिषद अध्यक्षा के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए स्तनपान से होने वाले आर्थिक लाभ को समझाया गया।
विषेष अतिथि उप विकास आयुक्त, दुमका के द्वारा विष्व स्तनपान सप्ताह को मनाने की आवष्यकता एवं षिषु मृत्यु दर के कारणो पर प्रकाष डाला गया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा विष्व स्तनपान सप्ताह के उदेष्यों को समझाया गया। इसके अलावा यूनिसेफ के क्षेत्रिय समन्वयक एवं वल्र्ड विजन इंडिया के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त महोदय द्वारा सभी प्रखण्ड से एक-एक सेविका को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया एवं पाँच स्वस्थ षिषु व उनके माताओं को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment