Monday 28 August 2017

दुमका 28 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 508

 इन्डोर स्टेडियम, दुमका में कृषि विज्ञान केन्द्र दुमका के तत्वावधान में न्यू इंडिया मंथन: संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय सांसद निषिकान्त दुबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में माननीय सांसद के द्वारा उपस्थित पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों के कृषक मित्र आदि को संकल्प से सिद्धि का संकल्प दिलाया गया। 
भारत के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने 2022 तक भारत को न्यू इंडिया बनाने का संकल्प लिया है। जिस तरह 1942 में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संकल्प लिया था ‘‘भारत छोड़ो’’ का और 1947 में वह महान संकल्प सिद्ध हुआ। भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर 9 से 30 अगस्त तक पूरे देश में न्यू इंडिया मंथन: संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ये संकल्प है एक नये भारत का स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, सम्प्रदाय मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत का।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय सांसद निषिकान्त दुबे ने कहा कि 2022 तक कृषि आय दोगुना करने का संकल्प भी है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु फसलों का बीमा, जैविक खेती, उच्च पैदावार के बीज एव रोपण सामग्री अपनाने का, एकीकृत कृषि प्रणाली, मूल्य वर्धन, सुरक्षित भंडारण का, उत्पादन में वृद्धि, इनपुट के प्रभावी उपयोग, उपज के बाद नुसान कम करना, गुणवत्ता में वृद्धि, न्यूनीकृत विपणन मार्जिन, जोखिम में कमी एवं सहायक गतिविधियों का। उन्होंने कहा कि आमदनी दोगुना करने हेतु सबसे महत्वपूर्ण है कि किसानों की खेती के प्रति इच्छा हो। इसके लिए खेती का फायदेमंद होना आवष्यक है। खेती फायदेमंद तभी होगा जब लागत मूल्य कम होगा। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के खेती से संबंधित योजनओं का लाभ कृषक को मिले तभी जिले में लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। 
माननीय सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य का निर्धारण सफलता की पहली कूंजी है। किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो, जैविक खेती का प्रयास करना चाहिये तथा कृषि फसल बीमा योजना के अन्तर्गत दावे का जल्द से जल्द निष्पादन हो। 
सभा को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शषि रंजन ने कहा कि संकल्प की प्राप्ति के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। इसके लिए दुमका जिला में आॅर्गनाईजेषनल स्ट्रक्चर स्थापित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बेहतर कृषि हेतु मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये जा रहे हैं जो अपने अपने क्षेत्र में जाकर कृषकों को प्रषिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि दुमका जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है तथा दावों का निष्पादन अविलम्ब किया जा रहा है। इसी प्रकार हमारा प्रयास है कि सोएल हेल्थ कार्ड में भी हम सौ प्रतिषत लक्ष्य हासिल कर लेंगे। 
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डीआरडी भारत सरकार मान सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक ए के सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान के वी के दुमका डा श्रीकांत सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, परियोजना निदेशक आत्मा दुमका डा दिवेष कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड नवीन चंद्र झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment