Sunday 20 August 2017

दुमका 20 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 497

भादो महोत्सव, मलुटी 21 से 23 अगस्त 2017 तक
भादो महोत्सव मलुटी 21 से 23 अगस्त 2017 तक मनाया जायेगा। इसकी तैयारी जोरो से चल रही है। तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। महोत्सव का उद्घाटन अमर कुमार बाउरी माननीय मंत्री राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, पर्यटन, कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।   
मलुटी मंदिरों के टेरा कोटा आर्ट को देखने तथा मां मौलिक्षा के दर्षन के लिए देष के विभिन्न स्थानों से हजारों हजार की संख्या में पर्यटक तथा श्रद्धालु इस महोत्सव में यहां आते हैं। ऐसी मान्यता है कि मां मौलिक्षा मां तारा की बड़ी बहन है जिस हेतु तारापीठ आने वाले श्रद्धालु भी यहां आते हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें चित्रांकन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, क्वीज, अंकन प्रतियोगिता, फैसन सो ‘‘नारी एवं साड़ी’’, स्थानीय बच्चों के द्वारा कार्यक्रम, सेनाओं की कहानी तथा मोनालीसा संगीत अकादमी, गोपी डांस अकादमी, रथीन किस्कू संगीत गु्रप तथा उत्तम संगीत अकादमी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
मंदिरों के गांव मलुटी में तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव में विभिन्न प्रकार के दुकान, प्रदर्षनी आदि लगाये जाते है। रंगीन लाईट से मंदिरों को सजाया गया है जो देखने में बहुत ही भव्य लग रहा है।






No comments:

Post a Comment