दुमका 14 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 485
महिलाआंे के चोटी काटने की अफवाह के संबंध में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी को यह निदेष दिया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोटी काटने संबंधी शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में तत्काल स्वयं क्षेत्र में जाकर सम्पूर्ण मामले की जाँच करें एवं क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले दोषी व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनके विरूद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ’चोटीकटवा’ घटनाएँ केवल अफवाह मात्र हैं इसे किसी अन्य घटनाओं से नहीं जोड़ें तथा शांतिपूर्वक कार्य करें। अन्यथा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से ऐसे समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि कुछ राज्यों में चोटीकटवा गिरोह सक्रिय है, जो कि सोते समय महिलाओं के चोटी काट लेते हैं। झारखण्ड राज्य में भी इस प्रकार के कुछ एक मामले स्थानीय थानाओं में दर्ज कराने का समाचार प्रकाशित हुए है। यद्यपि इस प्रकार की घटनाएँ अफवाह मात्र के होते हैं, परन्तु कभी-कभी इस प्रकार के अफवाहों को लेकर लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहता है, जिससे छोटी-सी-छोटी घटना होने पर उक्त घटना को अफवाहों से जोड़ दिया जाता है। इससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बन जाता है एवं इसी दौरान क्षेत्र में यदि कोई अनजान बाहरी व्यक्ति देखे जाते हैं तो लोग उन्हें ही दोषी मानकर अमानवीय तरीके से पिटाई करने को उतारू हो जाते हैं। इस प्रकार एक निर्दोष/मासूम व्यक्ति अफवाह के नाम पर प्रताड़ना का शिकार हो जाते हैं। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा भी इस प्रकार के अफवाहों का फायदा उठाकर समाज में अस्थिरता फैलाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का भी प्रयास किया जाता है। उपायुक्त ने निदेष दिया कि इस प्रकार के अफवाहों से बचाव हेतु प्रशासनिक स्तर पर पूरे सजग रहकर सतर्कतापूर्ण कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment