Saturday 19 August 2017

दुमका 19 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 494

भादो माह में भी बड़ी तादाद में आ रहे हैं श्रद्धालु...
भले ही 7 अगस्त को श्रावणी मेला समाप्त हो चुका हो लेकिन वासुकिनाथधाम में आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है भादो माह में भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं अब भी केसरिया रंग से पूरा वासुकिनाथधाम रंगा दिखाई दे रहा है बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था ही है जो श्रद्धालु बाबा धाम में जलार्पण करने के बाद फौजदारी बाबा के नाम से विख्यात वासुकिनाथधाम आकर बाबा पर जलार्पण करते हैं। सुबह सवेरे से श्रद्धालु शिव गंगा में स्नान ध्यान कर बाबा पर जलार्पण के लिए मंदिर की ओर जाते देखे जाते हैंै। भादो माह में भी प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर रहे हैंै। मंदिर का पट खुलते ही बोल बम के नारों के साथ श्रद्धालु हाथ में पवित्र गंगाजल लिए मंदिर की और जाते देख रहे हैं भादो माह में भी बाबा पर चला बंद करने वाले श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराया जा सके। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल अपनी नजर बनाए हुए हैं। श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए सुचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सूचना सहायता कर्मी बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment