Tuesday 22 August 2017

दुमका 22 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 500

किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता...
मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में राज्य के किसानों की समस्या के त्वरित निष्पादन हेतु मुख्यमंत्री किसान सहायता कोषांग का गठन किया गया है। इस कोषांग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के किसानों के द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराया जा सकता है। कोषांग में कार्यरत कर्मी पदाधिकारी के स्तर से संबंधित जिला को समस्याओं शिकायतों के निष्पादन हेतु सूचना प्रेषित करेगी। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री किसान सहायता कोषांग से दुमका जिला को प्राप्त होने वाले किसानों की समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निष्पादन कराने एवं इसकी मॉनिटरिंग करने हेतु देवेश कुमार सिंह परियोजना निदेशक आत्मा को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। किसानों के द्वारा प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित किया जाएगा। साथ ही कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित आवेदक को दिया जाएगा। जिला के सभी कार्यालय प्रधान पदाधिकारी इस कोषांग से प्राप्त होने वाले किसानों की समस्याओं को 2 दिनों के अंदर निष्पादन करेंगे।



No comments:

Post a Comment