Friday 4 August 2017

दुमका 04 अगस्त 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 457 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड के सुखी संपन्न व्यक्तियों को चिन्हित कर वैसे कार्डधारियों के राशन कार्ड को विलोपित करने का निर्देश दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिन कार्डधारियों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है वैसे कार्डधारियों का आधार सीडिंग करवाने हेतु सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वह शत-प्रतिशत छूटे हुए कार्डधारियों का आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें। 
आदिम जनजाति (पहाड़िया) को उनके निवास स्थान तक प्रति परिवार को शत प्रतिशत खाद्यान्न प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा पहुंचाया जायेगा।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैसे बहुत लाभुकों को कार्ड उपलब्ध कराया गया है जिनका आधार कार्ड नहीं बना है वैसे कार्ड धारियों को प्रोत्साहित कर आधार कार्ड बनवाकर आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।



No comments:

Post a Comment