दुमका 12 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 014
12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर टाना भगत इंडोर स्टेडियम रांची में आयोजित स्किल समिट 2018 का आयोजन किया गया। इस दौरान टाना भगत इंडोर स्टेडियम रांची में निजी क्षेत्र में एक साथ 25000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीआरडीए सभागार, दुमका में किया गया।
शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ, विभिन्न स्कूलों,कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण आदि ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में एक नयी ऊर्जा का संचार होता है। युवा के हाथों में ही देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में एक साथ 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देना युवाओं के प्रति सरकार की सोच को दर्शाता है। सरकार की यह पहल निश्चित रुप से राज्य के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त शशिरंजन प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर सहित जिला स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे।
LED मोबाइल वैन के माध्यम से भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शहर के दो प्रमुख स्थान डीसी चैक एवं नगर परिषद चैक पर दिखाया गया।
No comments:
Post a Comment