Sunday 28 January 2018

दुमका 28 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 039 
अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव मेला समिति की अध्यक्षता में जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2018 के लिए सांस्कृतिक उप समिति, खेलकूद समिति तथा स्मारिका समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उद्घाटन एवं समापन समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेते हैं। जिसके लिए उन्हें गिफ्टपैक जिसमें डायरी, प्रेरणा दायक किताब, ज्योमेटरी बाॅक्स, सहभागिता प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। पूर्व में विद्यालयों को चेक दिया जाता था। पूर्व वर्ष की भांति परम्परा के अनुसार जिन कला दलों को वस्त्र एवं अन्य सामान दिया जाता था वह यथावत रहेंगे। समापन समारोह के लिए पद्मश्री मुकुन्द नायक से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव को भव्यता के साथ मनाया जाय। इसके लिए हिजला मेला से संबंधित वेबसाईट का निर्माण किया जा रहा है। जिसपर इस मेला से संबंधित हर विवरणी उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त यह प्रयास किया जा रहा है कि हिजला मेला को लेजर शो के माध्यम से दर्षाया जाय। हिजला मेला में इस वर्ष एक वाईफाई जोन भी बनाया जायेगा।
कला को प्रोत्साहन देने एवं विलुप्त कला के संरक्षण हेतु इस वर्ष बाहरी मैदान, बाहरी कलामंच, पर सभी कलादलों को 11 विधाओं में से 8 विधाओं का प्रदर्षन करना होगा जिसमें तीन विलुप्त होती विधायें अनिवार्य है। पुरूष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग प्रतियोगितायें होंगी। जिसमें शीर्ष तीन टीमों को क्रमषः 50 हजार, 40 हजार, एवं 30 हजार रुपये का पुरस्कार राषि दिया जायेगा। शेष सभी टीमों को 3-3 हजार रु0 दिया जायेगा।
इस वर्ष पूर्वोत्तर राज्यों को भी सांस्कृतिक दल भेजने का आमंत्रण दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2018 है।
खेलकूद समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आकर्षक खेल यथा कुष्ती, कबड्डी, खोखो इत्यादि खेलों के साथ साथ ग्रामीण स्तर पर खेले जाने वाले सभी खेलों को भी कराने का निर्णय लिया गया।
स्मारिका समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि स्मारिका का विमोचन समापन समारोह में कराने के साथ-साथ वितरण व्यवस्था सभी जिलों के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कुलपति, सांसद, विधायक तथा बाहर राज्य के कलादलों को भी भेजा जायेगा। इस कार्य में जिला पंचायति राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव के साथ साथ दयामय मांझी, अषोक सिंह ने भी स्मारिका से संबंधित आवष्यक सुझाव दिये।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, भाजपा जिला अध्यक्ष, निवास मंडल, मनोज घोष, गौर कान्त झा, सुमिता सिंह, सहित हिजला मेला के विभिन्न समिति एवं उप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment