दुमका 09 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 009
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधान सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड रांची के द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर उप विकास आयुक्त शशिरंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया। उप विकास आयुक्त ने निदेश दिया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में इलेक्टोरल लिट्रेेसी क्लब का गठन करते हुए विवरणी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य क्लब के नोडल पदाधिकारी होंगे। प्रथम चरण में जिले में 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर 10 मतदान केन्द्रों में ईएलसी का रौलआउट किया जाना है। उक्त जिला निर्वाचन शिक्षा समिति द्वारा समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में विभिन्न स्तरों पर इलेक्टोरल लिट्रेेसी क्लब की गतिविधियों का संचालन किया जायेगा।
जिला निर्वाचन शिक्षा समिति की देखरेख में 4 स्तरों पर इलेक्टोरल लिट्रेेसी क्लब का गठन किया जायेगा। कक्षा 9 वीं तक पढ़ रहे बच्चों के लिए इलेक्टोरल लिट्रेेसी क्लब फ्यूचर वोटर, काॅलेज, यूनीवर्सिटी, तकनीकि संस्थान आदि के लिए इलेक्टोरल लिट्रेेसी क्लब न्यू वोटर, वैसे लोग जो औपचारिक शिक्षा प्रणाली का हिस्सा नही है उनके लिए चुनाव पाठशाला तथा सरकारी संस्थान, गैर सरकारी संस्थान, अर्ध सरकारी संस्थान, प्राईवेट संस्थान आदि में कार्य कर रहे लोगों के लिए वोटर अवेयरनेस फर्म का गठन किया जायेगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त दुमका शशिरंजन, सहायक दण्डाधिकारी दुमका विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला शिक्षा अधीक्षक, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी, भारतीय रेड क्राॅस सोसायटी के सचिव, समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र दुमका, प्राचार्य +2नेशनल उच्च विद्यालय दुमका, प्राचार्य +2 कन्या उच्च विद्यालय दुमका, प्राचार्य +2 जिला स्कूल उच्च विद्यालय दुमका आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment