Thursday 25 January 2018

दुमका 26 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 037 
दुमका पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2018 में मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण परेड, भारतीयम एवं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं। परेड में कुल 16 टुकड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर एसएसबी 35 बटालियन विजयपुर दुमका, द्वितीय स्थान पर सहायक पुलिस बल एवं तृतीय स्थान पर $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बल के प्लाटून रहे। 7 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। कुल 15 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में प्रथम स्थान पर वन एवं पर्यावरण विभाग, द्वितीय स्थान पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, तृतीय स्थान पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की झांकियाँ रहीं। 
भारतीयम की प्रस्तुति संत जेवियर महारो एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुमका की छात्राओं द्वारा की गई। परेड एवं झांकियों के प्रदर्षन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
परेड में एसएसबी 35 बटालियन विजयपुर दुमका, आईआरबी जामताड़ा, जैप-5 देवघर, जैप-9 साहेबगंज, संताल परगना जिला बल, गृह रक्षा वाहिनी, सहायक पुलिस बल, वनरक्षी, $2 नेषनल स्कूल, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, अनुसुचित जनजातीय आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी, एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया की प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। हजारीबाग बैण्ड ने भी परेड में भाग लिया। 
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, खादी ग्रामोद्योग, वन एवं पर्यावरण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, स्वच्छ भारत मिषन, कृषि विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, जे्रडा, कल्याण विभाग, झारखण्ड षिक्षा परियोजना, ग्रामीण विकास अभिकरण एवं जिला उद्योग केन्द्र की झांकियाँ प्रदर्षित की गई।  















No comments:

Post a Comment