Monday 15 January 2018

दुमका 15 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 018 
उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस, पल्स पोलियो एवं स्पर्ष कुष्ठ रोग अभियान से संबंधित समीक्षा की गई। 
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पोलियो बुथ हेतु सभी प्रखंड के लिए फ्लाईंग स्काॅड बनाया जायेगा। बुथ कवरेज पूरा नहीं पाये जाने वाले क्षेत्र के पदाधिकारी, कर्मी, सहिया, एएनएम, सेविका, प्रभारी सीडीपीओ पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पल्स पोलियो कार्यक्रम अंतर्गत सभी प्रकार की तैयारियों यथा प्रखंड स्तरीय वैक्सीनेटर, सुपरवाइजर के प्रशिक्षण की वर्तमान स्थिति माइक्रो प्लान इत्यादि की जानकारी ली तथा इस वर्ष बुथ कवरेज को बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया। उन्होने इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ सहिया, सहायिका तथा आंगनवाड़ी की भूमिका को अहम बताया।
उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार प्रषिक्षण की जानकारी ली गई तथा 19 जनवरी 2018 तक सभी प्रषिक्षण पूरा करने का निदेष दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी क्षेत्रों में सही फूड हेबिट्स की जानकारी दें ताकि लोग सही पोषक तत्व का सेवन करें और बिमारियों से दूर रहे। उन्होने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने की आवष्यकता है। आईईसी कार्यों में तेजी लाया जाय। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक प्रत्येक पर्ची पर ’’शौचालय का उपयोग करें’’ लिखेंगे। उन्होंने सभी सीडीपीओ को ‘‘किचन गार्डन’’ पर कार्य करने का निदेष दिया।     
बैठक में आगामी पल्स पोलियो 28 से 30 जनवरी 2018 तथा दिनांक 8 फरवरी 2018 से होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, कालाजार एवं स्पर्श कुष्ठ निवारण कार्यक्रम हेतु जागरूकता कार्यक्रम 30 जनवरी 2018 से 14 फरवरी 2018 तक मनाये जाने के पर विषेष चर्चा की गई। 
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चो एवं बच्चियों किशोर एवं किशोरियों को 8 फरवरी 2018 को स्कूल एवं आंगनबाड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र में अल्बेण्डाजोल गोली खिलाने से संबंधित जानकारी दी गई। 
जिला कुष्ठ पदाधिकारी दुमका द्वारा यह बताया गया कि महात्मा गांधी के पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर 30 जनवरी 2018 से 14 फरवरी 2018 तक जिला में कुष्ठ मुक्ति दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर कुष्ठ बीमारी के लक्षणों तथा इसके उपचार के विषय में लोगों को जानकारी दिया जायेगा। 
बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार, सिविल सर्जन जगतभूषण प्रसाद, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी योगेन्द्र महतो, समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती, डबल्यूएचओ के प्रतिनिधि सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment