Monday 15 January 2018

दुमका 15 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 019 
इन्डोर स्टेडियम, दुमका में पुर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से झारखंड कला केन्द्र दुमका के द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यषाला का  उदघाटन किया गया। 
उद्घाटन के अवसर पर कुल 27 छात्र छात्राओं ने अपना निबंधन कराया। जिसमें तबला के लिए 15 तथा नृत्य के लिए 8 आवेदन दिया गया।  
आज प्रथम दिवस पर सभी अपने अपने गुरू से अपना परिचय देकर कल से होने वाले प्रशिक्षण के बारे में आपस में चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने को ऊत्सुक दिखे।
कार्यशाला का संचालन झारखंड कला केन्द्र दुमका के सचिव प्राचार्य गौर कांत झा ने किया। उदघाटन सत्र में सभी अतिथियों/गुरूओं को छात्राओं ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सरगम तराना गीत/नृत्य प्रस्तुत किया गया। गुरू रूपा चक्रवर्ती ने भी एक कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन को मोह लिया।
इस अवसर पर नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद  राशिद अख्तर, सिद्धो कान्हू उच्च विद्यालय के सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी, माँ तारा संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील प्रसाद सिंह, पीटीआई के वरीष्ठ पत्रकार सह पुरातत्वीक  शोधकर्ता पं0 अनुप कुमार बाजपेयी, दिलीप तपस्वी,  कार्तीक तपस्वी, नवीन चंद्र ठाकुर, सौरव सिन्हा, संदीप कुमार जय के साथ कोलकाता से आये द्वय गुरू दीपक चक्रवर्ती एवं रूपा चक्रवर्ती उपस्थित थी।



No comments:

Post a Comment