दुमका 03 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 005
डॉ लुईस मरांडी, माननीय मंत्री कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण) महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग -सह- जनजातीय परामर्शदात्री परिषद की उप समिति के अध्यक्ष के द्वारा दिनांक 3 जनवरी 2018 को साहिबगंज जिला मुख्यालय, 4 जनवरी 2018 को पाकुड़ जिला मुख्यालय, 5 जनवरी 2018 को दुमका कैंप कार्यालय, 6 जनवरी 2018 गोड्डा जिला मुख्यालय एवं 7 जनवरी 2018 को जामताड़ा जिला मुख्यालय/समाहरणालय में पूर्वाहन 11ः00 बजे सीएनटी के पुराना थाना क्षेत्र की अवधारणा तथा उक्त थाना क्षेत्र के भूमि क्रय-विक्रय के वर्तमान प्रावधान तथा संथाल परगना में गैर जनजातियों के द्वारा गैर जनजातीय लोगों को भूमि के क्रय-विक्रय करने के मामले पर संबंधित प्रक्षेत्रों के बुद्धिजीवियों/सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों सहित माननीय सांसद, विधायकों, एवं स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श करते हुए परामर्श/मंतव्य प्राप्त किया जाना है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित कार्यशाला में आदिवासी हितों के संवर्धन के लिए मंतव्य/परामर्श प्रतिवेदन को उपसमिति को उपलब्ध करा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति उपसमिति को प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करा सके हों तो संबंधित जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सहित प्रतिवेदन समर्पित करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment