दुमका 02 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 003
नगर परिसद के द्वारा शहरी क्षेत्र के सभी घरों में निःषुल्क दो-दो डस्टबीन दिया जायेगा। जिसमें एक नीला एवं दूसरा हरे रंग का होगा। नीले डस्टबीन में सुखा कचरा तथा हरे डस्टबीन में गीला कचरा डाला जायेगा। प्लास्टिक, कांच, पन्नी आदि कचरा नीले कूड़ादान में तो भोजन, सब्जी, फल के छिलके हरे कूड़ेदान में डालें। उपलब्ध स्त्रोत पर ही कूड़े को पृथक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अलावा घरों से कूड़ा उठाव के लिए प्रत्येक दिन एक रू0 के हिसाब से एक माह का 30 रू0 निर्धारित किया गया है। डस्टबीन के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु जिन घरों में डस्टबीन का प्रयोग किया जायेगा उनसे एक माह का उठाव शुल्क नहीं लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment