दुमका 16 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 021
उप विकास आयुक्त, दुमका शषिरंजन की अध्यक्षता मंे दिनांक 25 जनवरी 2018 को प्रस्तावित मेगा ऋण षिविर के तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने जेएसएलपीएस और एनआरएलएम अन्तर्गत गठित सखी मंडल/स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित करने का निदेष दिया। साथ ही उन्होंने बैकों में लंबित ऋण संबंधित आवेदनों की समीक्षा करते हुए निदेष दिया गया कि 25 जनवरी 2018 से पूर्व सभी लंबित आवेदनों को निष्पादित करते हुए संबंधित सखी मंडल/स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित करना सुनिष्चित किया जाय।
बैठक में पीएमईजीपी के तहत् ऋण वितरण के स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कतिपय बैंकों में अधिक मात्रा में ऋण संबंधित आवेदन लंबित है। सभी लंबित आवेदनों को षीघ्र निष्पादित करते हुए ऋण वितरण कराने का निदेष दिया गया। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप योजना, एक्टिव रुपे कार्ड आदि की समीक्षा की गई एवं उसमें प्रगति लाने हेतु निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि दिनांक 25 जनवरी 2018 को प्रमण्डल स्तरीय मेगा ऋण वितरण षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न बैंकों एवं विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया जायेगा। अच्छा प्रदर्षन करने वाले बैंक षाखा एवं सखी मंडल को सम्मानित किया जायेगा। उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा जेएसएलपीएस के पदाधिकारी एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को रोजगार परक प्रषिक्षण में प्रगति लाने का निदेष दिया गया।
बैठक में निदेषक, डीआरडीए, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment