दुमका 20 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 030
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने गोपनीय शाखा में आगामी 25 जनवरी 2018 को माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास द्वारा बलीजोर गांव से पूरे राज्य में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का शुभारंभ किया जाएगा। दुमका जिला अंतर्गत कुल 137 एलपीजी पंचायत चिन्हित किया गया प्रत्येक पंचायत में नोडल ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे जो लोगों को एलपीजी के फायदे बताएंगे तथा इसके व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाएंगे साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा के सभी योग्य लाभुकों को गैस कनेक्शन उपलब्ध हो। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे भव्य तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि जगह जगह पर रंग रोगन का कार्य कराया जाए। पूरे गांव में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। बालीजोर में बनाए गए चिल्ड्रन पार्क की साफ सफाई तथा उसके आसपास फूल पौधा लगाने का निर्देश दिया साथ ही रोड विभाग को बालीजोर के सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास उपायुक्त द्वारा गोद लिए गए गांव का भ्रमण करेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए और भी वृहद स्तर पर पूरे गांव की साफ सफाई कराई जाए। सभी अधिकारी अपने अपने कर्तव्य पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को ही आउटडोर स्टेडियम दुमका में मेगा लोन शिविर -सह- विकास मेला का भी आयोजन किया जाएगा। इस मेला में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों के बीच लोन एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा तथा कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। आउटडोर स्टेडियम में आयोजित मेगा लोन शिविर -सह- विकास मेला में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से लोगों को सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेष दिया कि दोनों कार्यक्रम स्थलों पर एम्बुलेंस तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाय। साथ ही सभा स्थलों पर लोगों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाय ताकि लोग कार्यक्रम को आराम से देख सके। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास राजभवन दुमका में एसएलबीसी की बैठक करेंगे।
बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर तथा जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment