Saturday 13 January 2018

दुमका 13 जनवरी 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 016 
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा सभी जिलों में सुबह सवेरे एवं शनिपरब का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इसी क्रम में दुमका जिला में प्रत्येक शनिवार को विभिन्न स्थलों पर यह आयोजन कराया जा रहा है। 
इस शनिवार को सुबह सवेरे एवं शनिपरब का आयोजन पोखरा चैक, दुमका किया गया। प्रातः 5 बजे कार्यक्रम की शुरूआत की गई। निषिथ कुमार घोष के नेतृत्व में कलादल ने एक से बढ़कर एक भजनों एवं शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति की। रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिये आदि भजनो की प्रस्तुति की गई। शनिपरब में प्रदीप नारायण टुडू की टीम संथाली नृत्य तथा सुब्रतो सरकार की टीम ने गायन के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। 
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा स्थानीय कलाकारों को सुबह सवेरे तथा शनिपरब के माध्यम से अपनी कला को लोगों के बीच प्रस्तुत करने के लिए एक बेहतर प्लेटफाॅर्म दिया जा रहा है। कहीं न कहीं यह प्रयास स्थानीय कलाकारों के मनोबल को ऊँचा कर रहा है साथ ही साथ स्थानीय संस्कृति को भी जीवंत रखने में अपना योगदान दे रहा है।


No comments:

Post a Comment