दुमका 31 जनवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 047
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बेस लाइन सर्वे के अनुसार लक्षित 43,000 शौचालय मार्च 2018 तक बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से 25 फरवरी 2018 तक प्रतिदिन 1000 शौचालय का निमार्ण कराया जाना है। जिसमें सभी प्रखंड के बीडीओ, जेई, एलईओ एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करना है। साथ ही फोटो अपलोड़ कर कार्य शत प्रतिषत पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि शौचालय के उपयोग के लिए एवं शौचालय को आकर्षक बनाने हेतु शौचालय के दीवाल पर पेंटिंग करना है। उपायुक्त ने दो प्रखंड गोपीकांदर एवं शिकारीपाड़ा जो ओडीएफ हो चुके है उन प्रखंडों में शौचालय वयवहार के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए पंच मार्ट का सहयोग लेकर तथा एसएचजी, वीडबल्यूसी का सहयोग लेकर कार्य में प्रगति लायें।
बैठक में उप विकास आयुक्त शषि रंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, आईटीडीए निदेषक षिषिर कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव सहित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment